Coronavirus: लॉकडाउन में दिल्ली से बिहार साइकिल से जा रहे मजदूर की बीच रास्ते में मौत, कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया सैंपल

By भाषा | Published: May 2, 2020 12:59 PM2020-05-02T12:59:15+5:302020-05-02T12:59:35+5:30

देश में लगे लॉकडाउन के कारण अब भी कई मजदूर पैदल ही अपने घर को निकल चुके हैं। दिल्ली से बिहार साइकल के जा रहे मजदूर की मौत हो गई। उस मजदूर के साथ और भी कई लोग जा रहे थे जिन्हे पृथकवास में भेज दिया गया है।

coronavirus lockdown: laborer dies going from Delhi to Bihar by bicycle | Coronavirus: लॉकडाउन में दिल्ली से बिहार साइकिल से जा रहे मजदूर की बीच रास्ते में मौत, कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया सैंपल

दिल्ली से साइकिल से बिहार जा रहे एक मजदूर की मौत (photo-social media)

Highlights दिल्ली से बिहार साइकिल से जा रहे कुछ मजदूरों में एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक के बाकी साथियों का पृथक-वास में रखा गया है, मृतक मजदूर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

शाहजहांपुर: जिले में लॉकडाउन के चलते दिल्ली से बिहार साइकिल से जा रहे कुछ मजदूरों में एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक के बाकी साथियों का पृथक-वास में रखा गया है ।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर प्रवीण कुमार ने शनिवार को बताया कि दिल्ली में रहकर दिहाड़ी मजदूरी कर रहे बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले आधा दर्जन मजदूर लॉकडाउन में वाहन बंद होने के कारण घर जाने के लिए 28 अप्रैल को साइकिल से दिल्ली से चले थे।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात ये श्रमिक शहर के ही लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर बरेली मोड़ के पास रुक गए। वहां धर्मवीर (32) की तबियत खराब हुई तो वे अपने साथी को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव गुप्ता ने बताया कि मृतक धर्मवीर का नमूना कोरोना वायरस जांच के लिए भेजा गया है और उसके साथियों को पृथक-वास में रखा गया है। यदि मृतक में संक्रमण की पुष्टि होती है तो अन्य मजदूरों के नमूने भी जांच के लिए भेजे जाएंगे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है । 

Web Title: coronavirus lockdown: laborer dies going from Delhi to Bihar by bicycle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे