रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी। इस बंदी के समय में लोगों को उनकी जरूरत के सामान आसानी से नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में सामाजिक संस्थाएं, समाजसेवी, राजनेता, सरकारी अधिकारी-कर्मचारी जरूरतमंदों को अपनी तरफ से जरूरत की चीजें देकर मदद कर रहे हैं। इस क्रम में गरीबों को अपने घर से राशन बांट रहे बिलासपुर के कांग्रेस विधायक शैलेष पांडे के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने नेता के खिलाफ मुकदमा इसलिए दर्ज किया, क्योंकि उनके घर के आगे राशन लेने वालों की भीड़ जमा हो गई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद बिलासपुर के विधायक शैलेष पांडे ने कहा कि मुझ पर आरोप है कि मैं अपने निवास में भीड़ को आमंत्रित कर कोरोना के प्राणघातक संक्रमण को बढ़ा रहा था, मैंने धारा 144 का उल्लंघन किया है। मैं इससे चकित हूं। मैं आहत हूं.. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि यह प्रायोजित कार्यक्रम (FIR) का प्रायोजक कौन है..मैं इस मसले पर न्यायालय की शरण लूंगा।