महाराष्ट्र में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 112, जानें किस राज्य में कितने कोविड-19 के मरीज

By पल्लवी कुमारी | Published: March 25, 2020 11:27 AM2020-03-25T11:27:30+5:302020-03-25T11:27:30+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 24 मार्च की रात को अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की।

coronavirus latest update in india Maharashtra rise to 112 know state wise COVID 19 rise | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 112, जानें किस राज्य में कितने कोविड-19 के मरीज

तस्वीर स्त्रोत- ANI

Highlightsकेरल में 109 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जिनमें आठ विदेशी नागरिक हैं। महाराष्ट्र में 112 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें तीन विदेशी नागरिक हैं। 

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक  देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर बुधवार को 562 हो गए जबकि मृतकों में एक व्यक्ति के वायरस से संक्रमित नहीं होने का पता चलने के बाद मरने वालों की संशोधित संख्या कम होकर नौ हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों में बताया कि दिल्ली में जिस दूसरे व्यक्ति की मौत हुई थी, वह कोविड-19 से संक्रमित नहीं था इसलिए भारत में मृतक संख्या कम होकर नौ हो गई है। कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र (दो), बिहार, कर्नाटक, गुजरात, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में अब तक नौ लोगों की मौत हुई है। 

कोरोना वायरस: 512 लोगों को चल रहा है इलाज और 41 लोग हुए डिस्चार्ज

आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से पीड़ित 512 लोगों का अभी उपचार चल रहा है जबकि 41 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई या वे देश से बाहर चले गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस आंकड़े में 43 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 24 मार्च की रात को अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की। इसके बाद केंद्र सरकार ने बताया कि इस अवधि तक सड़क, रेल और हवाई सेवाएं स्थगित रहेंगी। 

जानें किस राज्य में कितने कोरोना के मरीज? 

-केरल में 109 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं जिनमें आठ विदेशी नागरिक हैं। 
-महाराष्ट्र में 112 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें तीन विदेशी नागरिक हैं। 
-कर्नाटक में कोरोना वायरस के मरीजों के 41 मामले सामने आए हैं। 
- तेलंगाना में 10 विदेशियों समेत 35 लोग संक्रमित हैं।
-उत्तर प्रदेश में एक विदेशी नागरिक समेत 35 लोग संक्रमित हैं।
-गुजरात में एक विदेशी समेत 33 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
-राजस्थान में यह संख्या बढ़कर 32 हो गई है जिनमें दो विदेशी हैं। 
-दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। जिनमें एक विदेशी नागरिक शामिल है। 
-हरियाणा में 28 मामले सामने आए हैं जिनमें 14 संक्रमित लोग विदेशी हैं। 
- पंजाब में 29 लोग इससे संक्रमित हैं। 
-लद्दाख में 13  लोग इससे संक्रमित हैं। 
-तमिलनाडु में दो विदेशियों समेत 18 मामले दर्ज किए गए हैं। 
-पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में नौ-नौ लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। 
-चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में अभी तक सात-सात मामले सामने आए हैं। 
-उत्तराखंड में एक विदेशी नागरिक समेत चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। 
-हिमाचल प्रदेश और बिहार में तीन-तीन मामले
-ओडिशा में दो मामले सामने आए हैं।
- पुडुचेरी, मणिपुर और छत्तीसगढ़ में एक-एक मामला सामने आया है।

Web Title: coronavirus latest update in india Maharashtra rise to 112 know state wise COVID 19 rise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे