Coronavirus: आंध्रप्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामले 600 के पार, 31 नए मामलों की हुई पुष्टि

By भाषा | Published: April 18, 2020 02:09 PM2020-04-18T14:09:50+5:302020-04-18T14:12:37+5:30

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 18 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus: Kovid-19 infection cases exceeded 600 in Andhra Pradesh, 31 new cases confirmed | Coronavirus: आंध्रप्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामले 600 के पार, 31 नए मामलों की हुई पुष्टि

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsकृष्णा जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 70 हो गई है।बुलेटिन में कहा गया कि इलाज के बाद सात और लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

अमरावती:  आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 603 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई। स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि कृष्णा जिले में एक मरीज की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।

शनिवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान इस जिले से 18 नए मामले सामने आए हैं। कृष्णा जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 70 हो गई है। बुलेटिन में कहा गया कि इलाज के बाद सात और लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

इससे रोगमुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 42 हो गई।  

Web Title: Coronavirus: Kovid-19 infection cases exceeded 600 in Andhra Pradesh, 31 new cases confirmed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे