रायपुर, एक मई छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 15,902 नए मामले सामने आये । राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 7,44,602 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
राज्य में शनिवार को 488 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 12,020 लोगों ने घर पर पृथक-वास पूरा किया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 229 मरीजों की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 7,44,602 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 6,14,693 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 1,21,099 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 8810 लोगों की मौत हुई है।
राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,42,274 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 2447 लोगों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।