ठळक मुद्देदिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले शनिवार को बढ़ कर 49 हो गये, जबकि यमन के एक नागरिक की संक्रमण के चलते यहां मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस विदेशी नागरिक की मौत एक निजी अस्पताल में हुई। उसकी उम्र 60 साल थी।
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले शनिवार को बढ़ कर 49 हो गये, जबकि यमन के एक नागरिक की संक्रमण के चलते यहां मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस विदेशी नागरिक की मौत एक निजी अस्पताल में हुई। उसकी उम्र 60 साल थी।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कुल 49 मामलों में 41 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पांच को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि एक देश से बाहर चला गया। गौरतलब है कि शुक्रवार रात तक कुल मामले 40 थे।