भारत में कोरोना के 24 घंटे में 2.82 लाख से ज्यादा नए केस, 441 मौत, ओमीक्रोन मामले 9 हजार के करीब पहुंचे

By विनीत कुमार | Published: January 19, 2022 09:36 AM2022-01-19T09:36:45+5:302022-01-19T09:55:37+5:30

Coronavirus India Update: भारत में कल के मुकाबले नए कोरोना केस में 18 प्रतिशत का उछाल आया है। देश में एक्टिव मामले भी 18 लाख के पार हो गए हैं।

Coronavirus India update reports 282970 cases and 441 deaths in 24 hours | भारत में कोरोना के 24 घंटे में 2.82 लाख से ज्यादा नए केस, 441 मौत, ओमीक्रोन मामले 9 हजार के करीब पहुंचे

भारत में कोरोना के 2.82 लाख से अधिक नए केस (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में 18 प्रतिशत से अधिक का उछाल।कल के मुकाबले पिछले 24 घंटे में 44,889 ज्यादा नए केस आए हैं, अब तक ओमीक्रोन के 8961 मामलों की पुष्टि। दैनिक संक्रमण दर 15.13 प्रतिशत हो गया है, एक्टिव मामले 18 लाख के पार।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में देश में 2 लाख 82 हजार 970 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह कल के मुकाबले 44,889 ज्यादा नए केस आए हैं। 441 लोगों की मौत भी कोरोना से देश में इस अवधि में हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 87 हजार 202 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18 लाख 31 हजार हो गई है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 14.43 प्रतिशत से ऊपर उठकर 15.13 प्रतिशत हो गया है। 

ओमीक्रोन मामले 9 हजार के करीब

देश में ओमीक्रोन वेरिएंट के 8961 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कल के मुकाबले इसमें 0.79 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1 लाख 88 हजार 157 लोग ठीक हुए हैं। ऐसे में अब तक तीन करोड़ 55 लाख 83 हजार 39 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

देश में अभी तक 1.58 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज भी लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 76 लाख 35 हजार 229 डोज दी गई। इस बीच कल कोरोना के 18 लाख 69 हजार 642 सैंपल के टेस्ट किए गए।

इन पांच राज्यों से सबसे अधिक कोरोना केस

देश में जिन पांच राज्यों से सबसे अधिक नए कोरोना केस सामने आए हैं, उसमें कर्नाटक शीर्ष पर है। कर्नाटक में मंगलवार को रिकॉर्ड 41457 केस सामने आए। इसके बाद महाराष्ट्र से 39207, केरल से 28481, तमिलनाडु से 23888 और गुजरात से 17119 मामले सामने आए।

देश में आए कुल नए मामलों में 53.07 प्रतिशत केस इन्ही राज्यों से हैं। इसमें भी अकेले कर्नाटक से 14.65 प्रतिशत केस हैं। भारत में अभी रिकवरी रेट कम होकर 93.88 प्रतिशत हो गया है।

Web Title: Coronavirus India update reports 282970 cases and 441 deaths in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे