Coronavirus India Taja Updates: एक्टिव केसों की तुलना में 3.5 गुना ज्यादा लोग कोरोना फ्री हुए

By स्वाति सिंह | Published: September 3, 2020 04:11 PM2020-09-03T16:11:09+5:302020-09-03T16:54:18+5:30

Coronavirus India Taja Updates: 3.5 times more people are corona free than active cases, more than 11 lakh corona tests done in last 24 hours | Coronavirus India Taja Updates: एक्टिव केसों की तुलना में 3.5 गुना ज्यादा लोग कोरोना फ्री हुए

देश में कोरोना से 29.70 लाख लोग ठीक हो टुके हैं।

Highlightsदेश में बीते 24 घंटे में 11 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए हैं। देश में अबतक कोरोना के कुल 38,53,407 मामले सामने आए हैं

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड-19 के मामलों का पता लगाने के लिये बुधवार को रिकार्ड संख्या में 11,72,179 नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 4,55,09,380 जांच की जा चुकी है।

साथ ही, विश्व में प्रतिदिन सर्वाधिक जांच करने वाले देशों में भारत भी शामिल है। मंत्रालय ने कहा कि अधिक संख्या में जांच किये जाने के परिणामस्वरूप संक्रमण की पुष्टि होने की दर कम हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘जांच में भारत में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। 24 घंटे में 11.7 लाख से अधिक जांच की गई। ’’

मंत्रालय ने कहा कि देश में 30 जनवरी को महज 10 जांच किये जाने से लेकर अब प्रतिदिन जांच का औसत 11 लाख से अधिक हो गया है। यह देश में प्रतिदिन कोविड-19 की जांच बढ़ने को प्रदर्शित करता है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘व्यापक क्षेत्रों में एक अवधि में सतत रूप से इस तरह से बड़े पैमाने पर जांच किये जाने से संक्रमण का समय रहते पता चला और इससे संक्रमित मरीजों को पृथक करने तथा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने में मदद मिली।’’

भारत में कोविड-19 से होने वाली मृत्यु की दर आज की तारीख में घट कर 1.75 प्रतिशत हो गई है, जबकि इस रोग से उबरने का राष्ट्रीय औसत 77.09 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के 8,15,538 मरीज अभी इलाजरत हैं, कुल मामलों का तकरीबन 21.16 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि देश भर में जांच प्रयोगशालाओं के तेज विस्तार के चलते भी जांच बढ़ी है।

भारत में आज की तारीख में 1,623 प्रयोगशालाएं (लैब) हैं, जिनमें 1,022 सरकारी हैं जबकि 601 निजी क्षेत्र के हैं। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किये गये आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में संक्रमण के रिकॉर्ड 83,883 मामले मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 38,53,406 हो गए, जबकि एक दिन में 1,043 मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़ कर 67,376 हो गई।

Web Title: Coronavirus India Taja Updates: 3.5 times more people are corona free than active cases, more than 11 lakh corona tests done in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे