कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में हंगामा बरपा हुआ है। हर कोई अपने-अपने स्तर से इस घातक वायरस से लड़ने के लिए कोशिश कर रहा है। वहीं, पाकिस्तान में दो सप्ताह के आंशिक बंद के बाद भी तेजी से फैलने वाले इस वायरस को रोकने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि भारत को तीन शर्तों पर पाकिस्तान की मदद करनी चाहिए।
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा 'भारत को तीन शर्तों पर पाकिस्तान की मदद करनी चाहिए। पहला- हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद जैसे शीर्ष आतंकवादी को भारत के हवाले करना चाहिए। दूसरा- पाकिस्तानी हिंदुओं, सिखों और ईसाइयों के लिए खाद्य और सुरक्षा की गारंटी दें और तीसरा- पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर को वापस दें। अन्यथा, भारत को पाकिस्तान को कोई मदद नहीं देनी चाहिए।'
आपको बता दें, पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4500 से अधिक पहुंच गई है। इस संक्रमण से देश में अबतक 63 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से पांच की मौत तो एक ही दिन में हुई। अब तक कुल 572 लोग इस वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं। वहीं, 31 लोगों की हालत नाजुक है।
प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को देश की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि आगे स्थिति और भी खराब हो सकती है और मरीजों की बढ़ती संख्या से निपटने में हमारे अस्पताल पर्याप्त नहीं होंगे। खान ने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने के आधिकारिक दिशा-निर्देश को मानने के लिए कहा।