कोरोना मामलों में फिर आया बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में 20,139 नए कोविड केस, 38 लोगों की हुई मौत

By विनीत कुमार | Updated: July 14, 2022 09:22 IST2022-07-14T09:00:14+5:302022-07-14T09:22:29+5:30

भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 20 हजार से अधिक केस मिले हैं। सबसे अधिक केस केरल और फिर पश्चिम बंगाल से सामने आए हैं। देश भर में और 38 लोगों की मौत भी कोरोना महामारी से हो गई है।

Coronavirus India reports 20139 cases and 38 death in last 24 hrs says Health Ministry | कोरोना मामलों में फिर आया बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में 20,139 नए कोविड केस, 38 लोगों की हुई मौत

भारत में कोरोना के 20 हजार से अधिक नए केस (फाइल फोटो)

Highlightsपिछले 24 घंटे में भारत में 20139 नए कोविड केस सामने आए हैं, सबसे अधिक केरल से मिले मामले।भारत में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 25 हजार 557 हो गई है।भारत में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 36 हजार 76 हो गई है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना मामलों में एक बार फिर बड़ा उछाल सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 20139 नए कोविड केस सामने आए हैं। ये कल के मुकाबले 19 प्रतिशत ज्यादा है। साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना से देश में 38 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 25 हजार 557 हो गई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 36 हजार 76 हो गई है। पिछले 24 घंटे में इसमें 3619 की वृद्धि हुई है। वहीं 16,482 लोग इस अवधि में कोरोना से ठीक भी हुए हैं। फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर अभी 1.20 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी रेट 98.49 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर देश में अब 5.10% हो गया है।

इस बीच देश भर में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 199 करोड़ (1,99,27,27,559) से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही 13,44,714 डोज लगाई गई। वहीं, आईसीएमआर ने बताया है कि 3 लाख 94 हजार 774 कोरोना टेस्ट पिछले 24 घंटे में किए गए हैं।

कोरोना के इन पांच राज्यों से सबसे अधिक केस

पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे अधिक नए मामले केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक से सामने आए हैं। केरल से सबसे अधिक 3545 नए कोरोना केस बुधवार को मिले। यहां महामारी से 16 लोगों की मौत भी दर्ज की गई। केरल में अभी एक्टिव केस की संख्या 26451 है।

दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है, जहां से बुधवार को 2979 नए केस सामने आए। साथ ही 4 लोगों की मौत हुई। यहां सक्रिय मामले अभी 27496 हो गए हैं जो देश में सबसे ज्यादा हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र से 2575 नए केस, तमिलनाडु से 2269 और कर्नाटक से 1231 केस मिले।

कुछ अन्य राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश से 421, दिल्ली से 490, ओडिशा से 743, राजस्थान से 187 और गुजरात से 742 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश से 171, हरियाणा से 365 और बिहार से भी 565 नए कोरोना केस बुधवार को मिले। तेलंगाना से 527, पंजाब से 256, असम से 590, जम्मू-कश्मीर से 140, झारखंड से 189, उत्तराखंड से 70 और हिमाचल प्रदेश से 358 नए केस मिले हैं।

Web Title: Coronavirus India reports 20139 cases and 38 death in last 24 hrs says Health Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे