भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 70 हजार नए मामले, पिछले पांच हफ्तों में सबसे कम टेस्टिंग से गिरी संख्या

By विनीत कुमार | Published: September 29, 2020 09:33 AM2020-09-29T09:33:31+5:302020-09-29T09:33:31+5:30

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले अब 61 लाख के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 70,589 नए मामले सामने आए हैं जबकि 776 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus India Covid 19 tally crosses 61 lakh mark with 70,589 new cases in 24 hours | भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 70 हजार नए मामले, पिछले पांच हफ्तों में सबसे कम टेस्टिंग से गिरी संख्या

भारत में कोरोना के कुल मामले 61 लाख के पार (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 61 लाख के पार पहुंचा, अब तक 96,318 लोगों की मौतदेश में अभी एक्टिव केस 9,47,576 हैं, भारत में 51 लाख से अधिक लोग कोरोना से हो चुके हैं ठीक

भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए 70,589 नए कोरोना केस के साथ ही देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 61 लाख के पार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 776 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 96,318 हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी अपडेट के अनुसार अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 61,45,292 हो गई है। वहीं, एक्टिव केस 9,47,576 रह गए हैं। साथ ही देश में अब तक 51,01,398 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। 


पिछले 5 हफ्ते में सबसे कम टेस्टिंग

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अब तक 7,31,10,041 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इसमें कल यानी 28 सितंबर को 11,42,811 सैंपल के टेस्ट किए गए। हालांकि, इससे एक दिन पहले रविवार को 7.1 लाख के करीब ही टेस्ट हुए। माना जा रहा है कि इसी की वजह से नए संक्रमित केसों में गिरावट आई है।

इससे पहले पिछले हफ्ते गुरुवार को करीब 15 लाख टेस्ट भारत में किए गए थे। वहीं, अगले दिन शुक्रवार को ये गिरकर 13.4 लाख और फिर शनिवार को 9.9 लाख रह गया था। हर रविवार को होने वाले टेस्ट की संख्या हफ्ते के अन्य दिनों से कम रहती है। इस कारण हर सोमवार को नए केसों की संख्या अन्य दिनों के मुकाबले कम रहती है। इस रविवार को लेकिन ये संख्या पिछले तीन रविवार से भी कम थी।

बता दें कि भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख, 16 सितम्बर को 50 लाख के पार और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे। 

Web Title: Coronavirus India Covid 19 tally crosses 61 lakh mark with 70,589 new cases in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे