भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 2 लाख के पार हो गई है। वहीं, मृतकों की संख्या भी अब 5815 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार जारी अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 8909 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में नए मामलों की संख्या में वृद्धि का ये नया रिकॉर्ड है।
इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 207615 हो गई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 217 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 101497 है जबकि 100303 लोग ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में कोरोना से रिकवरी रेट अभी 48.31 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र अब भी देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां 72300 संक्रमण के मामले आ चुके हैं। इसमें 2465 लोगों की मौत हुई है जबकि 38502 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, तमिलनाडु में अब तक 24586 मामले सामने आए हैं। यहां मरने वालों की संख्या में कमी है और केवल 197 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। तमिलनाडु में एक्टिव मरीजों की संख्या 10683 है।
वहीं, दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के 1298 नये मरीज मंगलवार को सामने आये थे। इसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22000 के पार चले गई है जबकि अबतक 556 मरीजों की जान जा चुकी है।
दिल्ली में इससे पहले 31 मई को एक दिन में सर्वाधिक 1295 नये मरीज सामने आये थे। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 556 हो गयी है जबकि अबतक इसके 22,132 मामले सामने आये हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना से 335 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, संक्रमण के मामले यहां अभी 6168 ही दर्ज किए गए हैं। मध्य प्रदेश में 364, यूपी में 222 और गुजरात में 1092 लोगों की जान इस महामारी से गई है।