Coronavirus In Pune: पुणे में कोरोना का कहर, आज सुबह दो और मौत, शहर में Covid-19 से मृतकों की संख्या 10 हुई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 8, 2020 10:04 AM2020-04-08T10:04:14+5:302020-04-08T10:04:14+5:30

Coronavirus: महाराष्ट्र कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 के पार हो गई है। वहीं, पुणे में 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus In Pune Maharashtra Total number of deaths due to disease increases 10 in pune | Coronavirus In Pune: पुणे में कोरोना का कहर, आज सुबह दो और मौत, शहर में Covid-19 से मृतकों की संख्या 10 हुई

पुणे में कोरोना से 10 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 के पारपुणे से आज सुबह आई दो मौत की खबर, कुछ इलाकों में लगा कर्फ्यू भी

Coronavirus: पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। पुणे से बुधवार सुबह ही दो मौतों की खबर आई। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना से 44 साल के एक शख्स की मौत हुई। वह डायबिटिज से भी पीड़ित था। वहीं, दूसरी मौत शहर से ससून अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की हुई। 

बता दें कि पुणे में कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए कुछ इलाकों में मंगलवार को कर्फ्यू भी लगा दिया गया था। इलाके में कई लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण पहले ही इसे सील कर दिया गया था। 


अधिकारियों ने बताया कि खडक, फारसखाना, स्वारगेट, कोंढावा थाना अंतर्गत इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गयी है। आदेश में कहा गया है कि दूध, किराना, फल और सब्जी जैसे जरूरी सामान मुहैया कराने वाली दुकानों को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक केवल दो घंटे के लिए खोलने की अनुमति होगी। वायरस के संक्रमण वाले क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर कड़ी पाबंदी लगा दी गई है।

वहीं, पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 के पार हो चुकी है।  स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है जहां वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,000 से ऊपर चली गयी है। राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 से 12 लोगों की मौत होने के साथ ही वायरस संक्रमण से प्रदेश मे मरने वालों की संख्या 64 थी।

Web Title: Coronavirus In Pune Maharashtra Total number of deaths due to disease increases 10 in pune

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे