देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन इस बीच हरियाणा से अच्छी खबर आ रही है और यहां अब तक आए 260 मामलों में से 153 लोग ठीक हो चुके हैं। हरियाणा में अब तक तीन लोगों की कोरोा वायरस से मौत हुई है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया, "हरियाणा में अब तक कोविड-19 के 260 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 153 लोग ठीक हो चुके हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। राज्य में प्रत्येक 10 लाख लोगों पर 511 परीक्षण किए गए हैं। हरियाणा के तीन जिलों में कोई मामला नहीं आया है।
भारत में संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक कोरोना वायरस से 20471 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 652 लोगों की मौत हो गई है और 3960 लोग ठीक हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और कोरोना के 15859 एक्टिव केस मौजूद हैं।