लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस: बिहार में खाड़ी देशों से लौटे 4000 से ज्यादा लोग, सिर्फ 500 का हुआ कोविड-19 टेस्ट

By निखिल वर्मा | Updated: April 2, 2020 12:40 IST

बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 24 मरीज मिले हैं. राज्य में कोविड-19 से पहली मौत कतर से लौटे व्यक्ति की हुई थी. इसके बावजूद राज्य में खाड़ी देशों से लौटे लोगों के बहुत कम टेस्ट हुए हैं.

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में अबतक तक कोरोना वायरस के 1349 संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है।कतर से लौटे जिस व्यक्ति को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था, उससे और 11 लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है

बिहार में कोरोना वायरस से पहले व्यक्ति की मौत खाड़ी देश कतर से लौटे 38 वर्षीय व्यक्ति की हुई। मृतक से 11 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। लेकिन बिहार सरकार तीन महीनों में गोपालगंज और सीवान में खाड़ी देशों से लौटे 4169 लोगों में सिर्फ 500 लोगों का ही कोरोना वायरस टेस्ट करवाया है।

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार, मंगलवार (31 मार्च) को गोपालगंज में एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उसके परिवार के 16 सदस्यों का ब्लड सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा गया है और घर को सेनेटाइज किया गया है। गोपालगंज में खाड़ी देशों से 3181 लोग वापस आए हैं। गोपालगंज प्रशासन के एक सूत्र ने बताया, चूंकि टेस्ट किट नहीं आए हैं, इसलिए परीक्षण नहीं हो पाया है। टेस्ट किट सिर्फ 28 मार्च को आया और हमलोग सैंपल 29 मार्च से अब तक 350 से ज्यादा सैंपल एकत्र कर चुके हैं। पिछले दो-तीन हफ्तों से ये सभी लोग अपने परिवार के साथ रह रहे हैं।  हमें यकीन नहीं हैं कि वह सेल्फ क्वारंटाइन का पालन कर रहे होंगे।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा, अगले 10 दिनों में खाड़ी देशों से आने वाले पॉजिटिव लोगों की स्पष्ट तस्वीर मिलेगी।  जब तक हमें सभी रिपोर्ट नहीं मिल जाती, हमने उन इलाकों को सैनेटाइज किया है जहां ये लोग रह रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ी चुनौती पॉजिटिव केसों के मामले में परिवार वालों और परिचितों से मिलेगी, जिनसे खाड़ी देशों से लौटे लोग मिले हैं। सीवान में अब तक 988 लोग खाड़ी से लौटे हैं और जिला प्रशासन ने 140 लोगों के नमूने लिए हैं। सीवान सदर हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने कहा कि उन्होंने खाड़ी देशों से वापस आकर रहने वालों के इलाकों की पहचान कर ली है लेकिन उसकी निगरानी मुश्किल है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है कि राज्य में सबसे बड़ी चुनौती खाड़ी देशों से आए हुए लोग हैं। उन्होंने कहा, चूंकि वे अब स्थानीय आबादी के साथ घुलमिल गए हैं और अन्य राज्यों के प्रवासी भी लौट रहे हैं तो ट्रिपल टी का फॉर्मूला कारगर होगा। ट्रिपट टी यानि ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट।

बिहार सरकार ने 1 मार्च से विदेश से वापल लौटे लोगों का कोरोना टेस्ट करेगी। हवाईअड्डों के सूत्रों के अनुसार फरवरी के बाद से 10 हजार लोगों के विदेश यात्रा का रिकॉर्ड है और 95 फीसदी इनमें से खाड़ी देश गए हुए थे। बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण के तीन अन्य मामलों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार (1 अप्रैल) को बढ़कर 24 हो गई।  बिहार में अबतक तक कोरोना वायरस के 1349 संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 24 व्यक्ति जांच में संक्रमित पाए गए। कोरोना वायरस से संक्रमित, मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी। कतर से लौटे मुंगेर निवासी इस मरीज के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे जिनमें से 55 के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे। 55 में से 11 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

टॅग्स :सीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरसबिहार में कोरोनाबिहारपटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट