बिहार के 27 जिलों में कोरोना ने पसारा अपना पांव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 360

By एस पी सिन्हा | Updated: April 28, 2020 19:18 IST2020-04-28T19:18:10+5:302020-04-28T19:18:10+5:30

बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पुलिस भी इसकी चपेट में आ गई है. एक एएसआई समेत कुल चार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें दो महिला सिपाही शामिल हैं. कैमूर में तीन और मधुबनी में एक पुलिसकर्मी को कोरोना का संक्रमण हुआ है.

Coronavirus in bihar: Corona spread in 27 districts of Bihar, number of infected reached 360 | बिहार के 27 जिलों में कोरोना ने पसारा अपना पांव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 360

बिहार के विभिन्न जिलों से नए मामले निकल कर सामने आये थे.

Highlightsबिहार ने कई राज्यों की तुलना में बढ़त अब ज्यादा बढ़ा ली है. कोरोना मरीजों की संख्या राज्य में अब 360 हो गई है.

पटना: बिहार में कोरोना की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है. राज्य में अब कई जिले कोरोना की चपेट में आते हुए दिखाई दे रहे हैं और हालत अब बिगड़ते जा रहे हैं. बिहार ने कई राज्यों की तुलना में बढ़त अब ज्यादा बढ़ा ली है. आज एक बार फिर कोरोना के एक साथ 14 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या राज्य में अब 360 हो गई है. इसमें एक नया जिला शेखपुरा भी जुड़ गया है. शेखपुरा का एक युवक (26 वर्ष) कोरोना से संक्रमित पाया गया है. लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले मुंगेर में मिले हैं. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज छह नए मरीज गोपालगंज जिले से मिले हैं, चार कैमूर के एक मुंगेर, एक बांका और एक अररिया के साथ पटना में भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. अररिया जिला प्रदेश का 27वां कोरोना प्रभावित जिला बन गया है. यहां एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. इसके साथ ही बिहार में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 346 से बढ़कर 360 तक पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से नए मामले निकल कर सामने आये थे. गोपालगंज से 6 और कैमूर से 4 मामले सामने आये हैं. इसके आलावा बांका, अररिया और मुंगेर से एक-एक नए मरीज के मिलने की भी पुष्टि की गई है. इसतरह से बिहार के 27 जिलों में कोरोना ने अपना पांव पसार लिया है. जिसके कारण प्रशासनिक महकमे में हडकंप मच गया है. लोगों की चिंता के साथ-साथ सरकार की चुनौतियां भी बढ़ गई हैं. सोमवार को मधुबनी, दरभंगा और पूर्णिया के रूप में नए जिले संक्रमित इलाकों की सूची में जुड़े थे. जबकि आज अररिया और शेखपुरा के रूप में दो नए जिले जुड़ चुके हैं. 

बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पुलिस भी इसकी चपेट में आ गई है. एक एएसआई समेत कुल चार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें दो महिला सिपाही शामिल हैं. कैमूर में तीन और मधुबनी में एक पुलिसकर्मी को कोरोना का संक्रमण हुआ है. राहत की बात है कि इन्हें पहले ही क्वारंटाइन कर दिया गया था. क्वारंटाइन से पहले जो भी इनके संपर्क में आए थे उनकी जांच की जा रही है. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक संपर्क में आए पुलिसवालों की अब तक की रिपोर्ट निगेटिव है. कोरोना पॉजिटिव पाई गई दो महिला सिपाही बेगूसराय और नालंदा जिले की रहने वाली हैं. दोनों ने हाल में ही अपनी तैनाती वाले जिले कैमूर और मधुबनी में योगदान दिया था. जिन बसों से इन्हें लाया गया था उसमें कुल 35 पुलिसकर्मी सवार थे. नालंदा से जिस बस से महिला सिपाही मधुबनी गई थी उसमें 14, जबकि बेगूसराय से कैमूर गई महिला सिपाही के साथ बस में कुल 21 पुलिस वाले सवार थे.  
 
बिहार के इन जिलों में फैला कोरोना 

यहां उल्लेखनीय है कि कल यानि सोमवार को कोरोना का रिकॉर्ड टूट गया और एक दिन में ही 69 नए मामले सामने आए थे, जिसमें सबसे ज्यादा मुंगेर के थे. स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने आज ट्वीट के जरिए कोरोना अपडेट में बताया कि बांका, अररिया, कैमूर, गोपालगंज, शेखपुरा और मुंगेर में संक्रमित मिले हैं. इनमें 2 महिला मरीज और 12 पुरूष मरीज हैं. पटना में जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें नौबतपुर के दो साल के बच्चे के अलावा राजाबाजार की मछली गली के दो तथा न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी, फुलवारी व बीपीएससी के निकट रहने वाला एक-एक शख्स शामिल है. कोरोना ने बिहार के 27 जिलों में पाव पसार चुका है. बिहार में अब तक 359 मरीजों मिल चुके हैं. सबसे अधिक मुंगेर – 90, पटना- 39,नालंदा – 35, रोहतास – 31, सीवान – 30, बक्सर – 25, कैमूर – 14, गोपालगंज - 12, भोजपुर – 09, बेगूसराय – 09, औरंगाबाद – 07, गया – 06, भागलपुर - 05 , पूर्वी चंपारण - 05 , मधुबनी – 05, लखीसराय – 04, अरवल – 04, नवादा – 04, सारण – 04, बांका -  02 , वैशाली – 02, मधेपुरा – 01, जहानाबाद - 01  पूर्णिया – 01, दरभंगा – 01 और शेखपुरा में 01 इतने मरीज मिले हैं.

Web Title: Coronavirus in bihar: Corona spread in 27 districts of Bihar, number of infected reached 360

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे