लाइव न्यूज़ :

Lockdown: पंजाब में शराब की दुकानें खोलने का अनुरोध गृह मंत्रालय ने किया खारिज, राज्य में कोरोना से छह महीने के बच्ची की मौत

By भाषा | Updated: April 24, 2020 05:47 IST

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पंजाब सरकार ने शराब की दुकान खोलने का अनुरोध किया था लेकिन मंत्रालय ने उसे खारिज कर दिया। पंजाब में कोविड-19 से छह महीने के एक बच्ची की मौत हो गई जिससे राज्य में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 17 हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों को खोलने के पंजाब सरकार के अनुरोध को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया। पंजाब में कोविड-19 से छह महीने के एक बच्ची की मौत हो गई जिससे राज्य में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 17 हो गई है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों को खोलने के पंजाब सरकार के अनुरोध को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया। इससे पहले गृह मंत्रालय ने संशोधित दिशा निर्देशों में स्पष्ट रूप से कहा था कि देश में कहीं पर भी शराब की दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पंजाब सरकार ने शराब की दुकान खोलने का अनुरोध किया था लेकिन मंत्रालय ने उसे खारिज कर दिया। मंत्रालय द्वारा 15 अप्रैल को जारी दिशा निर्देशों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान शराब, गुटखा, तंबाकू आदि की बिक्री पर कड़ा प्रतिबंध है। इस दौरान बार भी बंद रहेंगे।

छह महीने के बच्ची की मौत, पंजाब में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 17 हुई

पंजाब में कोविड-19 से छह महीने के एक बच्ची की मौत हो गई जिससे राज्य में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 17 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस के 26 नये मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 283 तक पहुंच गई है। राज्य में कोरोना वायरस से यह किसी नवजात की पहली मौत है।

फगवाड़ा की बच्ची की मौत चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में हुई जहां वह हृदय सर्जरी के लिए भर्ती थी। उसमें जन्मजात हृदय बीमारी थी और वेंटिलेटर पर थी। मंगलवार को उसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। पीजीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि बच्ची की दोपहर 12 बजकर 47 मिनट पर मौत हो गई।

अधिकारियों ने कहा कि पहले उसका उपचार फगवाड़ा में हुआ और फिर लुधियाना के एक अस्पताल में हुआ जहां से उसे पीजीआईएमईआर में भेजा गया। उसका अंतिम संस्कार चंडीगढ़ में ही हुआ। अधिकारियों ने बताया कि बच्ची से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क में आने वाले 54 चिकित्सकों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की जांच की गई लेकिन उनमें कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई।

एक मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक बृहस्पतिवार को संक्रमण के 26 नये मामले सामने आए जिनमें 18 पटियाला के और छह जालंधर के हैं जबकि दो मामले अमृतसर के हैं। कुल 283 मामलों में से मोहाली में 62, जालंधर के 59 मामले हैं।

पटियाला में 49 मामले, पठानकोट में 24, नवांशहर में 19, लुधियाना में 16, अमृतसर में 13, मानसा में 11, होशियारपुर में सात, मोगा में चार, रूपनगर, संगरूर, कपूरथला और फरीदकोट में दो-दो मामले और मुक्तसर, गुरदासपुर तथा फिरोजपुर में एक-एक मामला सामने आया है।

बुलेटिन में बताया गया है कि एक रोगी वेंटिलेटर पर है और गंभीर अवस्था में है। संक्रमित 283 लोगों में से 17 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी तक 66 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। राज्य में कोविड-19 के 200 सक्रिय मामले हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियापंजाब में कोरोनापंजाबलोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali T20: 52 गेंद, 148 रन, 8 चौके और 16 छक्के?, अभिषेक शर्मा से दहला बंगाल, 12 गेंद में फिफ्टी, मोहम्मद शमी ने 24 गेंद में लुटाए 61 रन

बॉलीवुड चुस्कीमौत के 3 साल बाद सिद्धू मूसेवाला का गाना 'बरोटा' हुआ रिलीज, यूट्यूब पर हुआ वायरल

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 3 साल बाद उनका नया सॉन्ग 'बरोटा' हुआ रिलीज़, YouTube के म्यूज़िक ट्रेंडिंग चार्ट पर #1 पर पहुँचा

भारतपंजाब जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव 2025ः 14 दिसंबर को पड़ेंगे वोट और 17 दिसंबर को मतगणना

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत