ठळक मुद्देभारत में फंसे जर्मनी नागरिकों को वापस ले जाने के लिए लुफ्थांसा एयरलाइंस की विशेष उड़ान फ्रैंकफर्ट से रवाना हुई है। उल्लेखनीय है कि संक्रमण को रोकने के लिए भारत ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी है।
भारत में फंसे जर्मनी नागरिकों को वापस ले जाने के लिए लुफ्थांसा एयरलाइंस की विशेष उड़ान फ्रैंकफर्ट से रवाना हुई है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी है।
लुफ्थांसा ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को भेजी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एयरबस ए380 विमान पहले ही मध्य यूरोपीय समय के अनुसार दोपहर 12 बजकर 45 बजे फ्रैंकफर्ट से रवाना हो चुकी है और यह विमान बुधवार मध्य रात्रि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगा।
विमानन कंपनी के मुताबिक विमान भारतीय समयानुसार बुधवार देर रात एक बजकर 30 मिनट पर फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना हुआ। हालांकि,कंपनी ने इस उड़ान के जरिये वापस जा रहे यात्रियों की संख्या नहीं बताई है।