दिल्ली में बढ़ सकता है कोरोना का प्रकोप: 20 हजार से ज्यादा घर क्वॉरेंटाइन, 5 हजार से ज्यादा संदिग्ध अस्पताल में, पढ़ें हर अपडेट 

By पल्लवी कुमारी | Published: April 6, 2020 10:23 AM2020-04-06T10:23:14+5:302020-04-06T10:23:14+5:30

कोरोना वायरस महामारी के मामले भारत में बढ़ते जा रहे है। कोविड​​-19 मामलों की संख्या सोमवार को बढ़कर 4067 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 109 हो गई।

coronavirus Delhi new challenge 20,000 homes in quarantine 5,000 suspected in hospitals | दिल्ली में बढ़ सकता है कोरोना का प्रकोप: 20 हजार से ज्यादा घर क्वॉरेंटाइन, 5 हजार से ज्यादा संदिग्ध अस्पताल में, पढ़ें हर अपडेट 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsदिल्ली में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 58 नए मामले सामने आए हैं।दिल्ली में 20 हजार से ज्यादा घर जो क्वॉरेंटाइन किए गए हैं, उसमें 45,616 लोग घरों में आइसोलेशन में हैं।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 503 हो गई जबकि इसकी चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या सात हो गई है। दिल्ली सरकार के अधिकारियों के मुताबिक एक दिन में 58 नये मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि इन मामलों में 320 वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने पिछले महीने निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। 18 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। दिल्ली में 20 हजार से ज्यादा घर ऐसे हैं जो क्वॉरेंटाइन हैं। 5 हजार से ज्यादा कोरोना  संदिग्ध मरीज अस्पताल में हैं। फिलहाल आकंड़े तो यही कह रहे हैं कि मरकज की लापरवाही दिल्ली पर भारी पड़ रही है। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के बाद भी कोरोना के मामलों का तेजी से बढ़ना चिंता वाली बात है। दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों में कोरोना का खतरा और भी बढ़ सकता है।  

45 हजार 616 लोग घरों में क्वॉरेंटाइन

20 हजार से ज्यादा घर जो क्वॉरेंटाइन किए गए हैं, उसमें 45,616 लोग घरों में आइसोलेशन में हैं। जिनमें 22,716 लोग वो हैं, जो विदेश से यात्रा कर लौटे थे और 22,850 लोग शामिल हैं जो उनके संपर्क में आए।

उनमें से, 25,605 ने अपना 14-दिन का क्वॉरेंटाइन पूरा कर चुके हैं। बाकी 20,011 अपने 14 दिनों के क्वॉरेंटाइन की अवधि को पूरा कर रहे हैं। एक सरकारी अधिकारी  के मुताबिक कहा, "दिल्ली में 19 सरकारी सुविधाओं पर लगभग 20,000 घरों को चिह्नित किया गया है। इसके अलावा, 3,312 लोग दिल्ली सरकार के द्वारा अस्पताल में क्वॉरेंटाइन में रखे गए हैं। 

कोरोना वायरस जांच के लिए 3 हजार 694 सैंपल लिए गए थे

दिल्ली में सरकार और निजी दोनों प्रकार की लैब में 5 अप्रैल तक  3 हजार 694  कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए गए। इसमें की 667 रिपोर्ट पेडिंग है।

दिल्ली में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 3,500 से अधिक लोग हिरासत में लिये गए: पुलिस

 कोरोना वायरस संकट के चलते लागू ‘लॉकडाउन’ का उल्लंघन करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने रविवार को 3,531 लोगों को हिरासत में लिया और 176 से अधिक मामले दर्ज किए। पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम पांच बजे तक भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोकसेवक के आदेश की अवज्ञा) के तहत 176 मामले दर्ज किए गए। पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 (पुलिस अधिकारियों के तार्किक निर्देशों का लोग अनुपालन करेंगे) का उल्लंघन करने पर 3,531 लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि धारा 66 के तहत 388 वाहनों को जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि आवाजाही के लिए 782 पास जारी किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिये कुछ दिन पहले 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी।

Web Title: coronavirus Delhi new challenge 20,000 homes in quarantine 5,000 suspected in hospitals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे