नयी दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज में अत्यधिक खर्च आने की चर्चा होने के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि उन्होंने सभी अस्पतालों से शुल्क का ब्योरा मांगा है। साथ ही, इसका अवलोकन करने के बाद किसी इस पर कदम उठाने के बारे में निर्णय किया जाएगा।
मैक्स अस्पताल का दर सूची (रेट कार्ड) शुक्रवार को सोशल मीडिया पर फैल गया। जहां कई लोगों ने इस बात का जिक्र किया कि आम आदमी के लिये ये शुल्क अत्यधिक हैं। दर सूची में यह अंकित है कि अस्पताल वेंटिलेटर के साथ आईसीयू के लिये 72,000 रुपये ले रहा है।
वहीं, यह अस्पताल चलाने वाले मैक्स हेल्थकेयर ने कहा कि सोशल मीडिया पर मौजूद इस दर सूची में सभी तथ्य शामिल नहीं हैं, जैसे कि नियमित जांच, नियमित दवाइयां, चिकित्सक और नर्स के शुल्क आदि को शामिल किया जाना। जैन ने कहा, ‘‘सभी अस्पतालों से यह कहा गया है कि वे कोविड-19 के इलाज के लिये जा रही शुल्क दर साझा करें।
आगे क्या करना है, इस बारे में हम प्रत्येक अस्पताल का अवलोकन करने के बाद फैसला करेंगे।’’ दिल्ली में शुक्रवार को 2,137 नये मामले सामने आने के साथ शहर में कुल आंकड़ा 36,000 को पार कर गया है जबकि मृतक संख्या बढ़ कर 1,214 पहुंच गई।
कोरोना पर पीएम मोदी ने शाह और अन्य मंत्रियों के साथ की बड़ी बैठक-
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में कोरोना की माहामारी की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से शनिवार (12 जून) शाम को ये जानकारी दी गई है। पीएमओ की ओर से बताया गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी की कोरोना को लेकर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक में दिल्ली समेत अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की स्थिति की समीक्षा की गई।
इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, पीएम के प्रिंसिपल सेक्रटरी, कैबिनेट सेक्रटरी, हेल्थ सेक्रटरी, आईसीएमआर के डीजी आदि भी शामिल हुए थे।
बैठक में कोरोना को लेकर हर दिन बढ़ते मामले से निपटने के लिए टेस्टिंग और बिस्तरों की संख्या बढ़ाने पर चर्चा की गई है। बैठक में दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर भी चर्चा की गई है। इसके साथ आने वाले दो महीने में कोरोना वायरस की देश में क्या स्थिति होगी..इस पर विचार किया गया है।