कोरोना वायरस: इंदौर में मृतकों का आंकड़ा 63 पर पहुंचा, 165 नये मरीज

By भाषा | Published: April 28, 2020 05:26 AM2020-04-28T05:26:37+5:302020-04-28T05:26:37+5:30

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित तीन मरीजों की पिछले तीन दिन में शहर के अलग-अलग अस्पतालों में मौत हुई।

CoronaVirus: Death toll reached 63 in Indore, 165 new patients | कोरोना वायरस: इंदौर में मृतकों का आंकड़ा 63 पर पहुंचा, 165 नये मरीज

कोरोना वायरस: इंदौर में मृतकों का आंकड़ा 63 पर पहुंचा, 165 नये मरीज

Highlights नतीजतन जिले में महामारी की जद में आने के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 63 हो गयी है।इनमें से 134 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

इंदौर: देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत की सोमवार देर रात पुष्टि की गयी। नतीजतन जिले में महामारी की जद में आने के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 63 हो गयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित तीन मरीजों की पिछले तीन दिन में शहर के अलग-अलग अस्पतालों में मौत हुई।

इनमें 60 वर्षीय महिला, 60 वर्षीय पुरुष और 63 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। उन्होंने बताया कि तीनों मरीजों को मधुमेह, उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन), हृदय संबंधी विकार और अन्य पुरानी बीमारियां भी थीं। सीएमएचओ ने बताया कि इंदौर के साथ ही पुडुचेरी और अहमदाबाद की प्रयोगशालाओं से आयी रिपोर्टों में जिले में कोविड-19 के 165 नये मरीज मिले हैं। इसके बाद इनकी तादाद 1,207 से बढ़कर 1,372 पर पहुंच गयी है। इनमें से 134 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

आंकड़ों की गणना के मुताबिक, जिले में कोविड-19 के मरीजों की मरीजों की मृत्यु दर सोमवार देर रात तक की स्थिति में 4.59 प्रतिशत थी। जिले में इस महामारी के मरीजों की मृत्यु दर पिछले कई दिन से राष्ट्रीय औसत से ज्यादा बनी हुई है। इंदौर में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है, जबकि जिले के अन्य स्थानों पर सख्त लॉकडाउन लागू है। 

Web Title: CoronaVirus: Death toll reached 63 in Indore, 165 new patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे