Coronavirus: नागपुर में कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में मिले 17 मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 44

By फहीम ख़ान | Updated: April 13, 2020 01:10 IST2020-04-13T01:10:10+5:302020-04-13T01:10:10+5:30

रविवार को मिले 17 संक्रमितों के साथ ही नागपुर में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 44 पर पहुंच गई है।

Coronavirus: Corona outbreak in Nagpur, 17 more patients found in a day, number of infected 44 | Coronavirus: नागपुर में कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में मिले 17 मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 44

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण अब और ज्यादा असर दिखाने लगा है। रविवार को एक ही दिन में 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है।

महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण अब और ज्यादा असर दिखाने लगा है। रविवार को एक ही दिन में 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है।

रविवार को जो 17 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें संदिग्ध पाए जाने के बाद से ही अलग-अलग केंद्रों में क्वारन्टाइन में रखा गया था। इनमें 4 मरीजों का संबंध नागपुर मरकज से होने की जानकारी है।

ये 4 लोग नागपुर मरकज के कार्यक्रम में शरीक होने जबलपुर से आये थे। इसी बीच दिल्ली से लौटे शहर के एक संक्रमित विक्रेता के संपर्क में आकर वे भी संक्रमण का शिकार हुए, ऐसी संभावना है।

रविवार को मिले 17 संक्रमितों के साथ ही नागपुर में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 44 पर पहुंच गई है।

उल्लेखनीय है कि शहर के सतरंजीपुरा में अब तक सबसे ज्यादा संक्रमित पाए जाने से ये कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है। उधर नागपुर में जो पहली मौत कोरोना से हुई है वो भी इसी इलाके में हुई है।

Web Title: Coronavirus: Corona outbreak in Nagpur, 17 more patients found in a day, number of infected 44

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे