Coronavirus Outbreak Updates: सीएम केजरीवाल बोले- सभी दिहाड़ी मजदूरों को 5,000 रुपये, दिल्ली में पिछले 40 घंटे में कोई नया मामला नहीं

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 24, 2020 05:31 PM2020-03-24T17:31:30+5:302020-03-24T22:00:41+5:30

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैंने 5 बड़े डॉक्टरों की एक टीम बनाई है वो मुझे 24 घंटों में पूरी योजना बनाकर देंगे कि अगर दिल्ली स्टेज 3 में जाती है तो क्या हम उसके लिए तैयार हैं? हमें उसके लिए क्या-क्या करने की जरूरत है।

Coronavirus CM Kejriwal Rs 5,000 daily laborers, no new case in Delhi in last 40 hours | Coronavirus Outbreak Updates: सीएम केजरीवाल बोले- सभी दिहाड़ी मजदूरों को 5,000 रुपये, दिल्ली में पिछले 40 घंटे में कोई नया मामला नहीं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बीते 40 घंटों में कोरोना वायरस का एक भी नया केस सामने नहीं आया है।

Highlightsहम सभी तैयार हैं। हम सभी दिहाड़ी मजदूरों को 5 हजार रुपये देंगे।कैबिनेट स।चिव राजीव गौबा ने मंगलवार को राज्य सरकारों से कहा कि वे तुरंत उन अस्पतालों की पहचान करें।

नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 40 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है। हम सभी तैयार हैं। हम सभी दिहाड़ी मजदूरों को 5 हजार रुपये देंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण विनिर्माण कार्यों में लगे मजदूरों की जीविका प्रभावित हो रही है, ऐसे में दिल्ली सरकार प्रत्येक मजदूर को पांच-पांच हजार रुपये देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि दिल्ली कोरोना वायरस महामारी के तीसरे चरण में पहुंचने की स्थिति में जाती है तो उससे कैसे निपटा जाए, इस पर सलाह देने के लिए उन्होंने पांच डॉक्टरों की एक टीम गठित की है जिसे 24 घंटे में अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करते हुए मध्यरात्रि से देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की। एक अधिकारी के अनुसार दिल्ली सरकार के इस कदम से निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड फंड में पंजीकृत लगभग 46 हजार निर्माण मजदूरों को फायदा होगा। केजरीवाल ने आज शाम संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में पिछले 40 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 30 से कम होकर 23 हो गयी है।

केजरीवाल ने कहा कि यह अच्छी खबर है कि कुछ मरीज स्वस्थ हो गए हैं लेकिन साथ ही उन्होंने सावधान किया कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई अभी लंबी चलनी है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे इस मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे की मदद करें। उन्होंने कहा कि लोग कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में मोर्चा संभाले हुए पेशेवरों, यथा... डॉक्टरों, नर्सों, पायलटों और विमान परिचारिकाओं के साथ भेदभाव ना करें। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें दिल्ली में कई स्थानों पर शिकायत मिली है कि इन महान लोगों को भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है, जो अस्वीकार्य है।

केजरीवाल ने कहा कि उन्हें दिल्ली में कई स्थानों पर शिकायत मिली है कि इन महान लोगों को भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है, जो अस्वीकार्य है। केजरीवाल ने पांच सदस्यीय टीम के बारे में कहा कि इस टीम को 24 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। इससे पहले दिन में, केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की और कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के उपायों पर चर्चा की।

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने मंगलवार को राज्य सरकारों से कहा कि वे तुरंत उन अस्पतालों की पहचान करें, जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों से निपटा जा सके। सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में गौबा ने यह भी कहा है कि सभी पॉजिटिव मामलों की निगरानी और उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जाना बेहद जरूरी है।

साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी संदिग्ध या अत्यधिक खतरे की आशंका वाला व्यक्ति नहीं छूटे। उन्होंने कहा है, ‘‘ सभी राज्यों को उन अस्पतालों की तत्काल पहचान करनी चाहिए, जहां कोरोना वायरस प्रभावित मरीजों की पूर्ण रूप से देखभाल की जा सके। साथ ही राज्यों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि भविष्य में संक्रमित मरीजों के मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें। 

Web Title: Coronavirus CM Kejriwal Rs 5,000 daily laborers, no new case in Delhi in last 40 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे