Coronavirus: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए CBSE ने टाली हाई स्कूल और 12वीं परीक्षाएं, जानें कब होंगी फिर से शुरू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 19, 2020 01:41 AM2020-03-19T01:41:46+5:302020-03-19T01:41:46+5:30

सीबीएसई ने कहा है परीक्षाएं के रीशेड्यूल किए जाने की तारीखें 31 तक बोर्ड द्वारा परिस्थिती का आकलन करने के बाद बताई जाएंगी। 

Coronavirus: CBSE postponed high school and 12th examination, exams will be rescheduled | Coronavirus: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए CBSE ने टाली हाई स्कूल और 12वीं परीक्षाएं, जानें कब होंगी फिर से शुरू

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हाई स्कूल और 12वीं की परीक्षाएं टाल दी हैं। सीबीएसई की ओर से कहा गया है कि 19 से 31 मार्च तक जो परीक्षाएं होनी थीं, उन्हें 31 मार्च के बाद रीशेड्यूल किया जाएगा।

कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हाई स्कूल और 12वीं की परीक्षाएं टाल दी हैं। सीबीएसई की ओर से कहा गया है कि 19 से 31 मार्च तक जो परीक्षाएं होनी थीं, उन्हें 31 मार्च के बाद रीशेड्यूल किया जाएगा। 

सीबीएसई की ओर से कहा गया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों के लिए रीशेड्यूल की गई परीक्षाओं को भी आगे फिर से कराया जाएगा। 

सीबीएसई ने कहा है कि सभी स्कूल संबंधित छात्रों तक यह जानकारी पहुंचाएं।

सीबीएसई ने कहा है परीक्षाएं के रीशेड्यूल किए जाने की तारीखें 31 तक बोर्ड द्वारा परिस्थिती का आकलन करने के बाद बताई जाएंगी। 

सीबीएसई ने यह जानकारी भी दी है कि परीक्षाओं के मूल्यांकन संबंधी सभी कार्य भी 31 मार्च तक स्थगित कर दिए गए हैं। बोर्ड ने कहा है कि सभी केंद्रों के नोडल सुपरवाइजर एक अप्रैल से मूल्यांकन का कार्य रीशेड्यूल कर सकते हैं या फिर बोर्ड द्वारा सूचित किए जाने पर इसे करेंगे। 

बोर्ड ने परीक्षा टालने का यह फैसला भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत लिया है।
 

Web Title: Coronavirus: CBSE postponed high school and 12th examination, exams will be rescheduled

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे