भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 283, यहां देखें किस राज्य में कितने केस

By स्वाति सिंह | Published: March 21, 2020 06:52 PM2020-03-21T18:52:50+5:302020-03-21T18:52:50+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 283 हो गये है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि कोरोना वायरस जांच के लिए दिशानिर्देशों में बदलाव किया गया है।

Coronavirus cases rise to 258 in India says Health Ministry | भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 283, यहां देखें किस राज्य में कितने केस

भारत सरकार अब तक 1700 से अधिक भारतीयों को विदेशों से लेकर आई है।

Highlightsदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 283 हुईसरकार मास्क, सैनिटाइजर के उत्पादन को बढ़ाने के लिए काम कर रही है।

नयी दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 1,000 स्थानों पर गहन देखभाल प्रबंधन पर प्रशिक्षण आयोजित किये। मंत्रालय ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में कोरोना वायरस से निपटने के लिए आपात प्रतिक्रिया के लिए 22 मार्च को राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल होगी।

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 283 हो गये है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि कोरोना वायरस जांच के लिए दिशानिर्देशों में बदलाव किया गया है। प्रत्यक्ष स्पर्शोन्मुख, अति जोखिम वाले संपर्क के पुष्ट मामलों के संपर्क में आने के 5-14 दिनों के बीच जांच की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार कोविड-19 जांच के लिए शुल्क, नमूना संग्रह पर निजी प्रयोगशालाओं के लिए शनिवार को दिशानिर्देश जारी कर सकती है। उन्होंने कहा कि लोगों को दिखावे के लिए या खुद को आश्वस्त करने के लिए कोरोना वायरस की जांच नहीं करानी चाहिए, यह तय दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाना चाहिए।

अधिकारियों ने कहा कि सरकार मास्क, सैनिटाइजर के उत्पादन को बढ़ाने के लिए काम कर रही है। राज्यों से डियोड्रेंट निर्माताओं को सैनिटाइजर के उत्पादन की अनुमति देने को कहा गया है। एक अधिकारी ने कहा कि इन सामानों की कोई कमी नहीं है और लोगों को घबराहट में आकर खरीदारी करने से बचना चाहिए।

अग्रवाल ने कहा कि मास्क के बारे में बहुत सी गलत सूचना है, हर किसी को इन्हें पहनने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सामाजिक मेलजोल से दूरी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि 262 लोग, ज्यादातर छात्र, शनिवार को रोम से भारत के लिए रवाना होंगे। भारत सरकार अब तक 1700 से अधिक भारतीयों को विदेशों से लेकर आई है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज तक हमने संक्रमित लोगों के संपर्क में आये 7,000 से अधिक लोगों का पता लगाया है। अगर हमें सामुदायिक संक्रमण के मामले मिलते हैं तो हम लोगों को जानकारी देंगे।’’ 

Web Title: Coronavirus cases rise to 258 in India says Health Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे