नोएडा में अबतक 14 लोगों को हुआ कोरोना, पांच मरीज एक विदेशी के संपर्क में आने से हुए संक्रमित!

By रामदीप मिश्रा | Published: March 27, 2020 09:03 AM2020-03-27T09:03:13+5:302020-03-27T09:03:13+5:30

नोएडा में कोरोना वायरस के लिए की गई जांच में तीन और व्यक्तियों को इसके संक्रमण का पता चलने के बाद, इस वायरस से प्रभावित मरीजों की कुल संख्या 14 हो गई है। इनमें से एक मरीज ठीक होकर बुधवार घर वापस जा चुका है।

coronavirus cases: Five of Noida's 14 cases may have same source | नोएडा में अबतक 14 लोगों को हुआ कोरोना, पांच मरीज एक विदेशी के संपर्क में आने से हुए संक्रमित!

नोएडा में कोरोना के 14 मामले। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsउत्तर प्रदेश के नोएडा में संक्रमित मरीजों के 14 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से पांच मरीज एक ही सोर्स से संक्रमित होने की बात सामने आ रही है।नोएडा में संक्रमित मरीजों में सबसे पहले एक 47 वर्षीय महिला आई, जोकि सेक्टर 137 हाउसिंग सोसाइटी में रहती है।

नोएडा: कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए पूरा देश लॉकडाउन है। इस बीच उत्तर प्रदेश के नोएडा में संक्रमित मरीजों के 14 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से पांच मरीज एक ही सोर्स से संक्रमित होने की बात सामने आ रही है। दरअसल, नोएडा में संक्रमित मरीजों में सबसे पहले एक 47 वर्षीय महिला आई, जोकि सेक्टर 137 हाउसिंग सोसाइटी में रहती है। उसका न तो कोई विदेशा यात्रा इतिहास था और न ही वह यात्रा करने वाले किसी व्यक्ति के संपर्क में आई थी।

हालांकि जब स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस मामले की जांच की, तो उन्हें पता चला कि संक्रमित महिला के पति के ऑफिस में ब्रिटेन का एक व्यक्ति आया था। उनका पति विदेशी युवक के संपर्क में आया था। दोनों पति-पत्नी 24 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उनके 21 वर्षीय बेटी की गुरुवार को संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बता दें, यह विदेशी युवक 15 मार्च से 19 मार्च के बीच में भारत में था। 

बताया गया है कि इसी दौरान जिस कंपनी के ऑफिस में ब्रिटेन का युवक आया था उसी कंपनी के एक अन्य कर्मचारी ने कोरोना के लक्षण दिखना शुरू हो गए, जिसके बाद जांच में पाया गया कि पति और पत्नी दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये दोनों सेक्टर 150 के निवासी हैं। इन पांच लोगों में किसी ने भी हालिया विदेश यात्रा नहीं की थी। एक स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि कंपनी के कर्मचारियों ने कहा था कि जब ब्रिटेन से आने वाले युवक में कंपनी में आया था तो उसमे लक्षण दिखाई दे रहे थे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव का कहना है कि कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि जब वह भारत में था तब उसे बुखार और खांसी थी। हमने लंदन में उसके परीक्षण के बारे में एक ईमेल भेजा था, लेकिन उन्हें बताया गया कि वह स्वस्थ है और उनका परीक्षण नहीं किया गया है।

आपको बता दें कि नोएडा में कोरोना वायरस के लिए की गई जांच में तीन और व्यक्तियों को इसके संक्रमण का पता चलने के बाद, इस वायरस से प्रभावित मरीजों की कुल संख्या 14 हो गई है। इनमें से एक मरीज ठीक होकर बुधवार घर वापस जा चुका है। गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव ने बताया कि गुरुवार की सुबह कुछ नई टेस्ट रिपोर्ट आई हैं। इनमें नोएडा के तीन और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 

Web Title: coronavirus cases: Five of Noida's 14 cases may have same source

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे