Corona Update: भारत में कोरोना के मामलों में सबसे बड़ा उछाल, 24 घंटे में करीब 35 हजार नए केस, 687 की मौत

By विनीत कुमार | Published: July 17, 2020 09:31 AM2020-07-17T09:31:29+5:302020-07-17T09:39:44+5:30

Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले 24 घंटे में सबसे बड़ी उछाल दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि बीते 24 घंटे में 34,956 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus cases cross 10 lakh mark in India with highest single day spike of 34,956 | Corona Update: भारत में कोरोना के मामलों में सबसे बड़ा उछाल, 24 घंटे में करीब 35 हजार नए केस, 687 की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 10 लाख के पार (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में अब तक आए कोरोना संक्रमण के कुल मामले 10 लाख के पारपिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड उछाल, भारत में अब तक 25 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से गई जान

भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 10 लाख के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 34, 956 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 687 लोगों की मौत भी इस अवधि में हुई है। ये भारत में अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। इससे पहले गुरुवार को 32 हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10,03,832 हो गया है। इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 3,42,473 है जबकि 6,35,757 लोग इस बीमारी से ठीक या डिस्चार्ज हुए हैं। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25602 हो गई है।

भारत इसी के साथ अमेरिका और ब्राजील के बाद दुनिया में तीसरा ऐसा देश बन गया है जहां संक्रमण के मामले 10 लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं। भारत ने कोरोना संक्रमण का 10 लाख का आंकड़ा 137 दिनों में छू लिया है। ये हालात तब हैं जब भारत में काफी पहले ही लॉकडाउन लगा दिया गया था। 


यह लगातार छठा दिन है जब भारत में कोरोना वायरस के 28,000 से अधिक मामले आए हैं। पिछले 24 घंटों में जिन 687 लोगों की मौत हुई है उनमें से 266 की महाराष्ट्र, 104 की कर्नाटक, 69 की तमिलनाडु, 58 की दिल्ली, 40 की आंध्र प्रदेश, 34 की उत्तर प्रदेश, 23 की पश्चिम बंगाल, 17 की बिहार, 16 की जम्मू कश्मीर, 10-10 की तेलंगाना और गुजरात तथा नौ की मौत पंजाब में हुई है।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ, मध्य प्रदेश में सात, झारखंड में चार, हरियाणा में तीन, असम, केरल और ओडिशा में दो-दो जबकि छत्तीसगढ़, गोवा और पुडुचेरी में एक-एक शख्स ने जान गंवाई। 

भारत में कहां कोरोना के कितने मरीज

भारत में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां 275640 मामले कोरोना के अब तक सामने आ चुके हैं। इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 112099 है जबकि 10928 लोगों की मौत हुई है। ठीक हुए मरीजों की संख्या 152613 पहुंच गई है।

वहीं, दिल्ली में कोरोना के मामलों में सुधार आया है। इन सबके बीच गुजरात में कोरोना के गुरुवार को 919 नए मामले सामने आए। राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 45,000 के पार हो गई है। यहां 2079 लोगों की मौत हुई है। वहीं, उत्तराखंड में कल रिकॉर्ड 199 नए मामले सामने आए।

राजस्थान में कोरोना के 737 नए मामले गुरुवार देर शाम तक सामने आए। इसके अलावा मध्य प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 735 नए मामले देखने को मिले। मध्य प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 20,378 तक पहुंच गया। वहीं, 689 लोगों की मौत भी हुई है।

(भाषा इनपुट)

English summary :
Coronavirus number of infected patients highest in past 24 hours. The Health Ministry has reported that 34,956 new cases have been reported in the last 24 hours.


Web Title: Coronavirus cases cross 10 lakh mark in India with highest single day spike of 34,956

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे