Coronavirus: पुणे में आज कोरोना से 11 वर्षीय बच्चे समेत 3 नई मौतें, शहर में कुल सक्रिय मामले हुए 2132 व मरने वालों की संख्या 118 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 5, 2020 04:19 PM2020-05-05T16:19:57+5:302020-05-05T16:19:57+5:30

अब तक पुणे शहर में कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2132 हो गई है।

Coronavirus: 3 new deaths including 11-year-old child from Corona in Pune today, total active cases in the city were 2132 and death toll 118 | Coronavirus: पुणे में आज कोरोना से 11 वर्षीय बच्चे समेत 3 नई मौतें, शहर में कुल सक्रिय मामले हुए 2132 व मरने वालों की संख्या 118 

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 14541 मामले सामने आए हैं।सिर्फ पुणे शहर में कोरोना संक्रमण से 118 लोगों की अब तक मौत हो गई है।

पुणे: देश भर में कोरोना के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। महाराष्ट्र इस समय तक कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित शहरों में से एक है। महाराष्ट्र के पुणे शहर में आज कोरोना से 11 वर्षीय बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई हैं। इस समय तक पुणे शहर में कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2132 हो गई है व मरने वालों की संख्या 118 पर पहुंच गई है।

इसके साथ ही बता दें कि दिल्ली में सेना के आर आर अस्पताल में सशस्त्र बलों के सेवारत और सेवानिवृत कर्मियों समेत 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसमें दो मेडिकल ऑफिसर, 3 नर्सिंग ऑफिसर और सेना के कुछ जवान भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन सभी को दिल्ली छावनी स्थित सेना के बेस अस्पताल भेज दिया गया है।

वहीं दिल्ली में ही भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 45 जवान संक्रमित मिले हैं। इनमें से 43 दिल्ली की आंतरिक सुरक्षा में तैनात थे। वहीं, दो जवान दिल्ली पुलिस के साथ कानून एवं व्यवस्था बनाने की ड्यूटी में थे। 

बीएसएफ में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 67 हुए

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 67 हो गए हैं। सबसे ज्यादा मामले दिल्ली बटालियन और त्रिपुरा से रिपोर्ट हुए हैं। दिल्ली में बल के कर्मियों को जामिया नगर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने की ड्यूटी पर तैनात किया गया था।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि त्रिपुरा में बल के एक शिविर से कोविड-19 के 13 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। इनमें 10 कर्मी और एक जवान के परिवार के तीन सदस्य (पत्नी और दो बच्चे) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती राज्य त्रिपुरा से सामने आए मामलों की संख्या अब 24 है। बीएसएफ की दिल्ली इकाई में 41 मामले रिपोर्ट हुए हैं।

दिल्ली में कोविड-19 के 349 नए मामले सामने आए, आंकड़ा 4,900 के करीब पहुंचा

दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 349 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4,898 पहुंच गई। राज्य सरकार के हवाले से यह जानकारी मिली। दिल्ली सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के कारण एक भी मौत नहीं हुई। दिल्ली में अब तक 64 लोग इस संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

Web Title: Coronavirus: 3 new deaths including 11-year-old child from Corona in Pune today, total active cases in the city were 2132 and death toll 118

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे