दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 299 नए मामले आए सामने, अबतक 160 लोगों की गई जान

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 18, 2020 13:30 IST2020-05-18T13:29:53+5:302020-05-18T13:30:53+5:30

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 11 दिन की अवधि में दोगुना हो रहे हैं। शहर में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़ रही है और कई चिकित्सक, नर्स, पुलिस तथा बीएसएफ के जवान वायरस से संक्रमित हो रहे हैं।

coronavirus: 299 new positive cases reported in Delhi in last 24 hrs | दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 299 नए मामले आए सामने, अबतक 160 लोगों की गई जान

दिल्ली में बढ़े कोरोना वायरस के मामले। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 160 हो गई है। संक्रमण के मामले 10,000 के पार चले गए हैं।

नई दिल्लीःकोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस घातक वायरस का प्रकोप लगतार बढ़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 160 हो गई है। वहीं, संक्रमण के मामले 10,000 के पार चले गए हैं। यह जानकारी दिल्ली सरकार की ओर से दी गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना वायरस के 299 नए मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में अब 5,409 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 160 हो गई है और संक्रमण के मामले बढ़ कर 10,054 हो गए हैं। यहां रविवार को कोविड-19 के मामले 9,755 थे और मृतक संख्या 148 थी।

इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 11 दिन की अवधि में दोगुना हो रहे हैं। शहर में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़ रही है और कई चिकित्सक, नर्स, पुलिस तथा बीएसएफ के जवान वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। कोविड-19 से मौत के वास्तविक आंकड़े सामने नहीं आने को लेकर आलोचना का सामना कर रही दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट सौंपने को कहा है। इस सिलसिले में शहर के अस्पतालों को 10 मई को एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गई थी। मंत्री ने कहा था, 'हम रिकॉर्ड का संकलन कर रहे हैं। हमें आशा है कि दो-तीन दिनों में प्रत्येक रिपोर्ट का संकलन हो जाएगा।' 

आपको बता दें, देश में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या सोमवार को 3,029 हो गई और संक्रमण के कुल मामले 96,169 पर पहुंच गए। पिछले 24 घंटों में 157 लोगों की मौत हुई और रिकॉर्ड 5,242 मामले सामने आए। देश में 56,316 लोग अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 36,823 लोग स्वस्थ हुए हैं और एक व्यक्ति विदेश चला गया है। अब तक 38.29 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

Web Title: coronavirus: 299 new positive cases reported in Delhi in last 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे