Coronavirus Odisha Update: सूरत से ओडिशा लौटे 26 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 245

By भाषा | Published: May 8, 2020 01:06 PM2020-05-08T13:06:26+5:302020-05-08T13:06:26+5:30

हाल ही में सूरत से ओडिशा लौटे 26 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है।

Coronavirus: 26 people returned to Odisha from Surat found corona positive, number of patients increased to 245 | Coronavirus Odisha Update: सूरत से ओडिशा लौटे 26 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 245

ओडिशा में सूरत से लौटे 26 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए (फाइल फोटो)

Highlightsराज्य में गुरुवार को कोविड-19 के 34 नए मामले सामने आए।भुवनेश्वर के दो मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। जाजपुर जिले में सबसे अधिक 55 मामले सामने आए।

भुवनेश्वर: ओडिशा में हाल ही में सूरत से लौटे 26 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे राज्य में इस संक्रामक रोग के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 19 गंजम से, पांच केंद्रपाड़ा और दो भद्रक जिलों से सामने आए। अधिकारी ने बताया, ‘‘ये लोग सूरत से आए थे और पृथक केंद्रों में रह रहे थे। इनमें बीमारी के लक्षण दिखाई दिए थे।’’ 

उन्होंने बताया कि नए मरीज सामने आने के साथ ही गंजम में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है। जिले में संक्रमण का पहला मामला दो मई को सामने आया था। अधिकारी ने बताया कि भद्रक में संक्रमित लोगों की संख्या 23 है जबकि केंद्रपाड़ा में कुल आठ मामले सामने आए। लॉकडाउन के कारण गुजरात के सूरत शहर में फंसे ओडिशा के प्रवासी मजदूर केंद्र सरकार की अनुमति के बाद बसों और ट्रेनों से पूर्वी राज्य लौट रहे हैं। 

ओडिशा के करीब तीन लाख कामगार सूरत में हीरे की कटिंग, कपड़ा उद्योग और अन्य काम करते हैं। इनमें से ज्यादातर कामगार गंजम जिले के हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के लिए 2,460 लोगों की जांच की। ओडिशा में अभी तक 52,974 नमूनों की जांच हुई है। नए मरीज आने के साथ ही राज्य में अब भी 181 लोग संक्रमित हैं जबकि 62 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं। 

भुवनेश्वर के दो मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। जाजपुर जिले में सबसे अधिक 55 मामले सामने आए। इसके बाद खुर्दा जिले में 50, गंजम में 47, बालासोर में 27, भद्रक में 23, सुंदरगढ़ में 12, केंद्रपाड़ा में आठ, जगतसिंहपुर में पांच और मयूरभंज में चार मामले सामने आए। कटक, झारसुगुडा, बोलांगीर, क्योंझर और कालाहांडी में दो-दो मामले और पुरी, ढ़ेंकनाल, देवघर तथा कोरापुट जिलों में एक-एक मामला सामने आया। राज्य में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 34 नए मामले सामने आए। अधिकारी ने बताया कि पिछले आठ दिनों में 100 से अधिक मरीज सामने आए हैं। 

Web Title: Coronavirus: 26 people returned to Odisha from Surat found corona positive, number of patients increased to 245

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे