लाइव न्यूज़ :

कोरोना के राजस्थान में 24 नए मामले आए सामने, सीएम अशोक गहलोत ने कहा- कम्युनिटी स्प्रेडिंग रोकने के लिए बनाएं इमरजेंसी प्लान

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 7, 2020 10:22 IST

राजस्थान में कोराना वायरसः चूरू में कोरोना पॉजिटिव पाए गए एक व्यक्ति का दिल्ली निजामुद्दीन से यात्रा का इतिहास है। जयपुर के 3 कोरोना पॉजिटिव केस जिसमें एक 8 साल का लड़का भी शामि है। वह राजधानी के रामगंज का रहने वाला है।

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान में मंगलवार (07 अप्रैल) को 24 नए मामले सामने आए हैं।राजस्थान में कोरोना के कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर करीब 325 हो गई है।

कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या पर विराम लगता नजर नहीं आ रहा है। राजस्थान में मंगलवार (07 अप्रैल) को 24 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर करीब 325 हो गई है। हालांकि बीते दिन कोरोना के संक्रमण के 35 मामले सामने आए थे। प्रदेश की राजधानी में सबसे ज्यादा कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में मंगलवार को 24 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से  बांसवाड़ा में 4, चुरू में 1, जयपुर में 3, जैसलमेर में 7 और जोधपुर में 9 मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 325 हो गई है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि जैसलमेर में पाए गए 7 पॉजिटिव मामले बीकानेर में पॉजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क में थे, जिसके चलते उन्हें कोरोना हुआ है।

बताया गया है कि चूरू में कोरोना पॉजिटिव पाए गए एक व्यक्ति का दिल्ली निजामुद्दीन से यात्रा का इतिहास है। जयपुर के 3 कोरोना पॉजिटिव केस जिसमें एक 8 साल का लड़का भी शामि है। वह राजधानी के रामगंज का रहने वाला है।

जोधपुर में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए, जिसमें छह वे लोग हैं जोकि बीते दिन एक पॉजिटिव पाए गए युवक के संपर्क में आए। ये सभी परिवार के लोग हैं। 7वां मरीज एक व्यक्ति की पत्नी है, जोकि कल पॉजिटिव पाया गया था और 8वां संक्रमित मरीज पॉजिटिव महिला के संपर्क में आया, जिसके बाद उसे कोरोना हुआ है। दोनों गोयल अस्पताल के कर्मचारी हैं। 9वां मामला डोर टू डोर सर्वे के दौरान सामने आया है।  इधर, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य तथा प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जयपुर के रामगंज क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर काम करें। इस क्षेत्र में संक्रमण की स्थिति नाजुक है और वायरस के सामुदायिक प्रसार (कम्युनिटी स्प्रेडिंग) को रोकने के लिए आपात योजना (मास्टर प्लानिंग) लागू करने की आवश्यकता है। जयपुर, जोधपुर चुरू, टोंक, झुन्झुनूं आदि जिलों में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसके लिए तुरन्त सैम्पल कलेक्शन और टेस्टिंग की गति बढ़ाने की जरूरत है।

सीएम गहलोत ने कहा कि जयपुर में भीलवाड़ा की तर्ज पर बड़ी संख्या में संदिग्ध लोगों को आइसोलेट करना होगा। इसके लिए तयशुदा प्रोटोकॉल के अनुसार शहर में स्थित विभिन्न शिक्षा संस्थानों आदि की चिन्हित होस्टल सुविधाओं का उपयोग करें। रामगंज में घर-घर सर्वे और पीसीआर टेस्टिंग सहित जांच की सुविधाएं बढ़ाई जाएं, ताकि मौके पर ही रेन्डम टेस्ट के लिए सैम्पल लिए जा सकें। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर के जिन क्षेत्रों में कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, वहां लोगों की आवाजाही को तुरन्त और अधिक सख्ती से रोकने की आवश्यकता है। शहर के दूसरे हिस्सों में भी केवल अतिआवश्यक सेवाओं से जुड़े व्यक्ति ही अपने घरे से बाहर निकलें। उन्होंने शहर में स्वास्थ्य कर्मियों की अपने घर से कार्यस्थल तक आवाजाही को भी नियंत्रित कर न्यूनतम करने का सुझाव दिया और कहा कि हर व्यक्ति घर से बाहर निकलने पर एहतियात के तौर पर मुंह एवं नाक को हमेशा कपड़े अथवा मास्क से ढक कर रखें। 

टॅग्स :कोरोना वायरसराजस्थान में कोरोनासीओवीआईडी-19 इंडियाराजस्थानअशोक गहलोत
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

भारतराजस्थान विधानसभा चुनाव 2028ः 45 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत