मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी, 234 नए मामले आए सामने, अबतक 8996 लोग हो चुके हैं संक्रमित

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 6, 2020 05:30 AM2020-06-06T05:30:17+5:302020-06-06T05:30:17+5:30

कोरोना के संक्रमित मरीजों के मामले में इंदौर आगे चल रहा है. इंदौर में आज 54 नए मरीज मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर  3687हो गई है.

Coronavirus: 234 new cases reported in Madhya Pradesh | मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी, 234 नए मामले आए सामने, अबतक 8996 लोग हो चुके हैं संक्रमित

मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमध्यप्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को 234 नए मरीज मिले. मध्यप्रदेश में  कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 8996 हो गई है.

भोपालः मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को 234 नए मरीज मिले. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में  कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 8996 हो गई है. कोरोना के नए मामले अब गांव से भी आने लगे हैं. यह एक खतरनाक संकेत हैं. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना से 7 लोगों की मृत्यु हुई. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना से 384 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है. प्रदेश में आज कोरोना से 241 लोग  ठीक हुए. इसके साथ ही  प्रदेश में अब तक 5878कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं.

कोरोना के संक्रमित मरीजों के मामले में इंदौर आगे चल रहा है. इंदौर में आज 54 नए मरीज मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर  3687हो गई है. इंदौर में शुक्रवार को 4 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गई. इसके साथ ही इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 149 हो गई है.  

इंदौर में शुक्रवार को 59 लोग घरों को चले गए. इसके साथ ही इंदौर में कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 2243 हो गई  है। संक्रमण में इंदौर के बाद भोपाल का नंबर आता है. भोपाल में कोरोना संक्रमितों के 52 मामले सामने आए. आज तक भोपाल में 1682 मरीज सामने आ चुके हैं. भोपाल में शुक्रवार को कोरोना से कोई  मौत नहीं हुई।  भोपाल में अब तक 61 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इसके साथ ही भोपाल में 46 लोग कोरोना से ठीक होकर घर चले गए. इसके साथ ही भोपाल में कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 1157 हो गई है.

मध्यप्रदेश में अब कोरोना का संक्रमण गांव की तरफ भी पहुंच गया है. राज्य में जैसे जैसे प्रवासी मजदूर बडे शहरों  से गांवों की तरफ पहुंच रहे वहां भी कोरोना के मरीज मिलने लगे हैं. बैतूल जिले के शोभापुर गांव में अब तक 4 पाजिटिव मिल चुके हैं. इनमें 3 लोग मुंबई के टिफिन सेंटरों में काम करते थे. 

विदिशा के चितोरिया गांव में अब तक 10 मरीज मिल चुके हैं. यह सभी लोग बाहर से आए हुए है.  इसी तरह छतरपुर जिले के कालापानी में भी बाहर से पहुंचे 13 मजदूरों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. डिंडोरी  के पोंडी  ग्राम से एक श्रमिक के संक्रमित मिलने की सूचना है। इसी तरह की खबरे दूसरे जिलों से भी आ रही है. गौरतलब है कि राज्य में दूसरे राज्यों से अबतक लगभग 15 लाख मजदूर एवं अन्य लोग वापस आ चुके हैं. एक आकलन के अनुसार अभी भी राज्य में 2- 3 लाख मजदूर दूसरे  राज्यों से वापस आने वाले हैं. 

Web Title: Coronavirus: 234 new cases reported in Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे