MP CM: एमपी के CM मोहन यादव की ताजपोशी कल, पीएम मोदी होंगे शामिल

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: December 12, 2023 12:31 PM2023-12-12T12:31:23+5:302023-12-12T12:33:44+5:30

उज्जैन दक्षिण के विधायक मोहन यादव 33वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। मोहन यादव का शपथ समारोह 13 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे होगा। मोहन यादव के शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे।

Coronation of MP CM Mohan Yadav tomorrow, PM Modi will attend | MP CM: एमपी के CM मोहन यादव की ताजपोशी कल, पीएम मोदी होंगे शामिल

MP CM: एमपी के CM मोहन यादव की ताजपोशी कल, पीएम मोदी होंगे शामिल

Highlightsएमपी के नये सीएम की ताजपोशी कलपीएम मोदी के साथ कई हस्तियां होंगी शामिललाल परेड ग्राउंडल में राज्यपाल दिलाएंगे शपथ

मोदी शाह की पसंद से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने मोहन यादव 33 वें सीएम के तौर पर 13 दिसंबर को शपथ लेंगे। मोहन यादव 13 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे लाल परेड ग्राउंड में शपथ लेंगे । राज्यपाल मंगू भाई पटेल मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे।

मंत्रिमंडल सरप्राइज़ वाला होगा
 मोहन यादव के साथ मंत्रिमंडल के भी शपथ लेने की खबर है। नई लीडरशिप मंत्रिमंडल में नजर आएगी। मध्य प्रदेश को लेकर भाजपा के फैसले के बाद अब पीढ़ी परिवर्तन होने की झलक नजर आ रही है । सीएम के नए चेहरे मोहन यादव के साथ अब मंत्रिमंडल में भी नए चेहरों की झलक दिखाई देगी। एमपी में तीन बीजेपी के सीनियर नेताओं जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला, नरेंद्र सिंह तोमर को डिप्टी सीएम और विधानसभा स्पीकर की जिम्मेदारी मिलने के बाद बाकी मंत्रिमंडल युवा चेहरों का होगा।
 

20 से 22 सदस्यों का हो सकता है मंत्रिमंडल 

शिवराज मंत्रिमंडल में 34 मंत्रियों को शामिल किया गया था। लेकिन नया मंत्रिमंडल जम्बो नहीं बल्कि छोटा होगा। जानकारी के मुताबिक मोहन यादव अपने कैबिनेट में 20 से 22 चेहरों को शामिल कर सकते हैं और इसमें युवा चेहरे की संख्या ज्यादा होगी। बताया यह भी जा रहा है की जातिगत समीकरण को साधने के साथ क्षेत्रीय संतुलन को बनाने की भी कोशिश की जाएगी। मोहन यादव की कैबिनेट में पहली बार चुनकर विधानसभा आए चेहरे को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

मोदी ,अमित शाह और जेपी नड्डा से सीएम मोहन यादव की हो सकती है मुलाकात

 आज शाम को नए सीएम मोहन यादव का दिल्ली जाने का  कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री मोहन यादव कल होने वाले शपथ समारोह को लेकर आज दिल्ली में पार्टी नेताओं से मुलाकात कर उन्हें न्योता दे सकते हैं। खबर है कि कल होने वाले मंत्रिमंडल शपथ समारोह में पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हो सकते हैं।
 

Web Title: Coronation of MP CM Mohan Yadav tomorrow, PM Modi will attend

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :IndiaBJPभारत