कोरोना वायरस से 69 वर्षीय महिला की मौत, भारत में मरने वालों की संख्या हुई 7

By स्वाति सिंह | Updated: March 22, 2020 16:09 IST2020-03-22T16:00:08+5:302020-03-22T16:09:10+5:30

रेलवे ने इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 22 मार्च की मध्य रात्रि से 31 मार्च की मध्यरात्रि तक यात्री सेवाओं को बंद करने की रविवार को घोषणा की। पटना स्थित एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की रविवार को कोविड-19 के कारण मौत हो गई। 

Coronaout breaks in India: 65-year-old woman dies of corona virus, death toll is 7 | कोरोना वायरस से 69 वर्षीय महिला की मौत, भारत में मरने वालों की संख्या हुई 7

पटना स्थित एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की रविवार को कोविड-19 के कारण मौत हो गई। 

Highlightsकोरोना वायरस के मामले लगातार देश में बढ़ते जा रहे हैं। गुजरात में कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहली मौत का मामला सामने आया है।

कोरोना वायरस के मामले लगातार देश में बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच गुजरात में कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहली मौत का मामला सामने आया है। रविवार को यहां 69 वर्षीय बुजुर्ग की सूरत के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह मरीज दिल्ली और जयपुर से सूरत ट्रेन से यात्रा कर आया था। इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस से ये सातवीं मौत है।


ऐसे में रेलवे ने इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 22 मार्च की मध्य रात्रि से 31 मार्च की मध्यरात्रि तक यात्री सेवाओं को बंद करने की रविवार को घोषणा की। पटना स्थित एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की रविवार को कोविड-19 के कारण मौत हो गई। 

इस व्यक्ति का कतर की यात्रा करने का इतिहास है। अस्पताल के अधीक्षक सी एम सिंह ने बताया कि मुंगेर जिले के निवासी 38 वर्षीय एक व्यक्ति को गुर्दे की बीमारी के कारण शुक्रवार को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब तक इस व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस से होने की पुष्टि नहीं की है।

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में दूसरे मरीज की मौत की पुष्टि की। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रविवार को मुंबई में कोरोना वायरस के 63 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही महाराष्ट्र में इस संक्रामक रोग से दो लोगों की मौत हो चुकी है। इस व्यक्ति को शनिवार को यहां एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देश में आज ‘जनता कर्फ्यू’ चल रहा है और इस वायरस को फैलने से रोकने में मदद के लिए लोगों ने घरों में रहने का फैसला किया है। पंजाब में 31 मार्च तक राज्य में लॉकडाउन का फैसला किया गया है। 

राजस्थान सरकार ने वायरस को रोकने के लिए शनिवार की रात को लॉकडाउन का फैसला किया था। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 324 हो गई है। हालांकि आईसीएमआर ने बताया कि इस वायरस के मामलों की कुल संख्या 341 है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिन 324 लोगों के संक्रमित होने की जानकारी दी है उसमें 41 विदेशी नागरिक और दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र से पांच मौतें भी शामिल हैं। रेलवे ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए अपनी सभी यात्री सेवाएं 22 मार्च की आधी रात से 31 मार्च की आधी रात तक बंद रखने की रविवार को घोषणा की। रेलवे ने कहा कि इस अवधि में केवल मालगाड़ियां चलेंगी। रेलवे ने अपनी कई ट्रेनें रद्द करके शुक्रवार को ही अपनी सेवाओं में कटौती कर दी थी, लेकिन उसने उन ट्रेनों को यात्रा जारी रखने की अनुमति दे दी थी जो पहले ही अपनी यात्रा शुरू कर चुकी थीं। 

रेलवे के नए आदेश के अनुसार 22 मार्च की आधी रात से 31 मार्च की आधी रात तक केवल मालगाड़ियां चलेंगी। असम में साढ़े चार साल की लड़की पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी और अब उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 63 मामले हैं जिनमें तीन विदेशी भी शामिल हैं। इसके बाद केरल में 52 मामले में हैं जिनमें सात विदेशी नागरिक शामिल हैं। दिल्ली में 27 लोग संक्रमित पाए गए जिनमें एक विदेशी शामिल है जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 25 मामले सामने आए। 

तेलंगाना में 11 विदेशियों समेत संक्रमण के कुल 21 मामले सामने आए हैं जबकि राजस्थान में दो विदेशियों समेत 24 मामले मिले हैं। हरियाणा में 17 मामले दर्ज किए गए जिनमें से 14 विदेशी हैं। कर्नाटक में 20 लोग विषाणु से संक्रमित पाए गए। पंजाब और लद्दाख में 13-13 लोग संक्रमित हैं। गुजरात में 14 मामले सामने आए जबकि तमिलनाडु में छह मामले दर्ज किए जिनमें दो विदेशी शामिल हैं। चंडीगढ़ में पांच लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए। मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर और पश्चिम बंगाल में चार-चार लोग संक्रमित हैं। आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड में तीन-तीन मामले सामने आए जबकि ओडिशा तथा हिमाचल प्रदेश में दो-दो मामले सामने आए। पुडुचेरी और छत्तीसगढ़ में एक-एक मामला सामने आया है। 

Web Title: Coronaout breaks in India: 65-year-old woman dies of corona virus, death toll is 7

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे