कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Published: January 23, 2021 01:15 PM2021-01-23T13:15:47+5:302021-01-23T13:15:47+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, 23 जनवरी ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से शनिवार को कोरोना वायरस से संबंधित समाचार इस प्रकार हैं :

दि11 वायरस लीड मामले

भारत में कोविड-19 के 14,256 नए मामले, कुल मामले 1,06,39,684 हुए

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 14,256 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर शनिवार को 1,06,39,684 हो गए, जिनमें से 1,03,00,838 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.81 प्रतिशत हो गई है।

वि5 अमेरिका भारत टीका

अमेरिका ने भारत को बताया ‘सच्चा मित्र’, महामारी के दौरान वैश्विक समुदाय की सहायता करने पर सराहना की

वाशिंगटन, अनेक देशों को कोविड-19 के टीके भेंट करने वाले भारत की प्रशंसा करते हुए अमेरिका उसे ‘‘सच्चा मित्र’’ बताया और कहा कि वह वैश्विक समुदाय की मदद करने के लिए अपने दवा क्षेत्र का उपयोग कर रहा है।

वि2 ब्राजील वायरस भारत

भारत से ब्राजील पहुंची कोविड-19 के टीके की 20 लाख खुराक, विशेषज्ञों ने नाकाफी बताया

रियो डी जिनेरियो, भारत से भेजी गई कोविड-19 टीके की 20 लाख खुराक ब्राजील सरकार को मिल गई हैं, लेकिन विशेषज्ञों ने कहा है कि दक्षिण अमेरिका के इस सबसे बड़े देश के लिए यह नाकाफी होंगी।

प्रादे4 अंडमान वायरस मामले

अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया है, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,992 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रादे16 गौतमबुद्ध नगर वायरस मामले

गौतमबुद्ध नगर में संक्रमण के तीन नए मामले,कुल मामले 25,306 हुए

नोएडा (उप्र), गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए, जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 25,306 हो गए।

प्रादे3 महाराष्ट्र वायरस ठाणे

ठाणे जिले में कोविड-19 के 301 नए मामले, 10 लोगों की मौत

ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 301 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,51,375 हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रादे7 तेलंगाना वायरस मामले

तेलंगाना में कोविड-19 के 221 नए मामले, दो लोगों की मौत

हैदराबाद, तेलंगाना में कोविड-19 के 221 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.93 लाख हो गई। वहीं संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे