कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Updated: January 13, 2021 14:03 IST2021-01-13T14:03:55+5:302021-01-13T14:03:55+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, 13 जनवरी ‘पीटीआई-भाषा’ से बुधवार को जारी कोरोना वायरस महामारी से संबंधित देश-दुनिया की महत्त्वपूर्ण खबरें इस प्रकार हैं:-

दि8 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 15,968 नए मामले

नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,968 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,95,147 हो गए। इनमें से 1,01,29,111 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.51 प्रतिशत हो गई।

प्रादे30 महाराष्ट्र टीका टोपे

महाराष्ट्र को कोविड-19 के 17.5 लाख टीकों की जरूरत, 9.83 लाख टीके मिले: टोपे

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीके की 9.83 लाख खुराकें मिली हैं जबकि पहले चरण के टीकाकरण के लिए 17.5 लाख टीकों की जरूरत है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को यह बात कही।

प्रादे28 केरल टीका

केरल को मिली कोविशील्ड टीके की पहली खेप

कोच्चि: केरल को कोविशील्ड टीके की पहली खेप मिल गई। पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोविशील्ड टीके की पहली खेप बुधवार सुबह कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

प्रादे25 पुडुचेरी वायरस मामले

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले

पुडुचेरी: पुडुचेरी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 38,524 हो गए।

प्रादे17 गोवा वायरस टीका

कोविशील्ड टीके की 23,500 खुराक की पहली खेप गोवा पहुंची

पणजी,कोविशील्ड टीके की 23,500 खुराक की पहली खेप बुधवार सुबह मुंबई से गोवा पहुंची। राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रादे16 तेलंगाना वायरस मामले

तेलंगाना में कोविड-19 के 331 नए मामले, तीन लोगों की मौत

हैदराबाद: तेलंगाना में कोविड-19 के 331 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2.90 लाख के पार पहुंच गए। वहीं तीन और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,571 हो गई।

प्रादे13 अंडमान वायरस मामले

अंडमान में कोविड-19 के तीन नए मामले, कुल मामले बढ़कर 4,966 हुए

पोर्ट ब्लेयर: अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,966 हो गए।

प्रादे12 मिजोरम वायरस मामले

मिजोरम में कोविड-19 के चार नए मामले

आइजोल: मिजोरम में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान सहित चार और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इन नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,303 हो गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रादे9 महाराष्ट्र टीका मुंबई

मुंबई को कोविशील्ड टीकों की 1.39 लाख से अधिक खुराक मिलीं: बीएमसी

मुंबई: मुंबई को पुणे के ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ से कोविड-19 से बचाव के टीके कोविशील्ड की 1.39 लाख से अधिक खुराकें मिली हैं।

प्रादे8 महाराष्ट्र टीका विमान

मुंबई हवाईअड्डे से कोविड-19 के टीके का परिवहन शुरू, गोवा भेजे गए 2,400 टीके

मुंबई: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कोविशील्ड के 2,400 टीके लेकर मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गोएयर का विमान बुधवार को गोवा पहुंचा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे