लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Updated: April 17, 2021 15:13 IST

Open in App

नयी दिल्ली 17 अप्रैल शनिवार को पीटीआई-भाषा से जारी कोरोना वायरस से संबंधित मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि14 वायरस लीड मामले

कोविड-19: भारत में एक दिन में सर्वाधिक 1,341 लोगों की मौत, संक्रमण के 2,34,692 नए मामले

नयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,34,692 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,45,26,609 हो गई है, वहीं एक दिन में अब तक सर्वाधिक 1,341 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गई है।

दि7 मोदी लीड कुंभ

मोदी ने कुंभ को कोरोना संकट के चलते ‘प्रतीकात्मक’ रखने की अपील की

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस से संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर शनिवार को संत समाज से उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहे कुंभ को ‘‘प्रतीकात्मक’’ रखने की अपील की ताकि इस महामारी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी जा सके।

दि24 कांग्रेस सीडब्ल्यूसी सोनिया

टीकाकरण के लिए आयुसीमा घटाकर 25 साल करे सरकार: सोनिया

नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति को लेकर शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि टीकाकरण के लिए आयुसीमा को घटाकर 25 साल किया जाए तथा अस्थमा, मधुमेह और कुछ अन्य बीमारियों से पीड़ित युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाए।

दि18 मंत्रालय गुजरात

केंद्र गुजरात में अर्धसैनिक बलों के 25 डॉक्टर और 75 पैरामेडिकल कर्मचारी तैनात करेगा

नयी दिल्ली, केंद्र सरकार ने गुजरात के अहमदाबाद में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा स्थापित किए जा रहे 900 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल में अर्धसैनिक बलों के 25 डॉक्टरों और 75 पैरामेडिकल कर्मचारियों को नियुक्त करने का फैसला शनिवार को किया।

प्रादे34 ओड़िशा टीका मोदी

नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री से खुले बाजार में कोविड-19 के टीके की बिक्री की अनुमति देने की अपील की

भुवनेश्वर, ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोविड-19 टीकों को खरीदने को इच्छुक नागरिकों के वास्ते खुले बाजार में उन्हें उपलब्ध कराने की अपील की है।

दि19 रेल ऑक्सीजन लीड परिवहन

कोविड-19: महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध के बाद रेलवे ने तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन की ढुलाई के लिए नीति बनाई

नयी दिल्ली, महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध के बाद रेलवे ने शुक्रवार को क्रायोजेनिक टैंकरों में तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन की ढुलाई के लिए एक नीति तैयार की।

प्रादे18 वायरस मल्होत्रा

मनीष मल्होत्रा एवं सुमित व्यास कोविड-19 से संक्रमित हुए

मुम्बई, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और अभिनेता सुमित व्यास कोविड-19 से संक्रमित हो गये हैं और वे फिलहाल घर में पृथक-वास में हैं।

प्रादे20 तेलंगाना वायरस मामले

तेलंगाना में कोविड-19 के 4,446 नए मामले, 12 मरीजों की मौत

हैदराबाद, तेलंगाना में कोविड-19 के मामलों में इजाफा जारी है और 4,446 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.46 लाख के पार चली गयी है।

प्रादे17 महाराष्ट्र वायरस ठाणे

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,039 नए मामले, 39 और मरीजों की मौत

ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,039 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 4,06,093 हो गए।

प्रादे24 अरुणाचल वायरस मामले

अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए सामने

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 28 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 16,948 हो गई है।

प्रादे26 अंडमान वायरस मामले

अंडमान में कोविड-19 के 27 नए मामले, अबतक 5289 हुए संक्रमित

पोर्ट ब्लेयर, कई महीनों तक कोरोना वायरस को नियंत्रण में रखने के बाद अंडमान एवं निकोबार भी देशभर में फैली इस महामारी की दूसरी लहर महूसस करने लगा और इस द्वीपसमूह में 27 और लोगों में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,289 हो गयी है।

प्रादे29 वायरस नोएडा

नोएडा में कोरोना के 492 नए मामले सामने आए

नोएडा, उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जनपद में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 492 नए मामले सामने आए जबकि एक मरीज की मौत हो गयी।

प्रादे30 लद्दाख वायरस मामले

लद्दाख में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 245 नए मामले आए

लेह, लद्दाख में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 245 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 11,709 हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 3rd ODI: लगातार 20 मैच में टॉस गंवाने का सिलसिला खत्म?, 2023 के बाद भारत ने जीता टॉस, रोहित शर्मा और शुभमन गिल से आगे निकले केएल राहुल

पूजा पाठसभ्यता-संस्कृति का संगम काशी तमिल संगमम

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

क्रिकेटAustralia vs England, 2nd Test: पहले 6 विकेट और फिर 141 गेंद में 13 चौके की मदद से 77 रन की पारी, इंग्लैंड टीम पर बरसे मिशेल स्टार्क

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट