कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Published: March 6, 2021 02:22 PM2021-03-06T14:22:34+5:302021-03-06T14:22:34+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, छह मार्च शनिवार को पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी कोरोना वायरस से संबंधित मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि5 वायरस लीड मामले

भारत में कोरोना संक्रमण के 18,327 नए मामले सामने आए

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,327 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,11,92,088 हो गई।

प्रादे14 कर्नाटक मास्क अध्ययन

कई परत वाले मास्क सर्वाधिक प्रभावी: अध्ययन

बेंगलुरु, एक अध्ययन में पता चला है कि कई परतों वाले मास्क व्यक्ति को हवा में अथवा किसी गैस में घुले सूक्ष्म ठोस कण या द्रव्य की बूंदों (एअरोसॉल) के संपर्क में आने से रोकने के लिए सर्वाधिक प्रभावी होते हैं।

वि6 वायरस मैक्सिको भारत टीका

मैक्सिको के विशेषज्ञों ने भारत के टीके को मंजूरी देने की सिफारिश की

मैक्सिको सिटी, मैक्सिको की एक तकनीकी समिति के विशेषज्ञों ने भारतीय दवा कंपनी भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोविड-19 टीके ‘‘कोवैक्सीन’’ के इस्तेमाल की सर्वसम्मति से सिफारिश की।

प्रादे7 हिमाचल दलाई लामा

दलाई लामा ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने शनिवार सुबह यहां एक अस्पताल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक ली।

वि1 ब्रिटेन टीका भारत

भारत से टीके आने से गरीब देशों के लिए इनकी आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ेगा:ब्रिटेन

लंदन, ब्रिटेन के टीका मंत्री ने शुक्रवार को उन दावों को खारिज कर दिया कि उनके देश को भारत से जो कोविड-19 के टीके मिल रहे हैं, वे गरीब देशों के लिए थे।

वि10 इटली वायरस मामले

इटली में कोविड-19 के मामलों की संख्या 30 लाख के पार

रोम, इटली में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 30 लाख को पार कर गयी। इस सप्ताह यह लगातार तीसरा दिन है जब संक्रमण के 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए।

प्रादे12 अंडमान वायरस शून्य मामला

अंडमान में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है।

प्रादे9 अरुणाचल वायरस मामले

अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण का एक नया मामला, कुल मामले 16,839 हुए

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 16,839 हो गए।

प्रादे2 महाराष्ट्र वायरस ठाणे

ठाणे में कोरोना संक्रमण के 689 नये मामले सामने आये, छह संक्रमितों की मौत

ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 689 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,68,319 हो गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे