कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Published: March 17, 2021 01:10 PM2021-03-17T13:10:22+5:302021-03-17T13:10:22+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, 17 मार्च बुधवार को ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी कोरोना वायरस से संबंधित समाचार इस प्रकार हैं :

दि8 वायरस लीड मामले

कोविड-19: देश में इस साल एक दिन में सर्वाधिक 28,903 नए मामले

नयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 के एक दिन में 28,903 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,38,734 हो गई। इस साल एक दिन में सामने आए यह सर्वाधिक मामले हैं।

प्रादे10 मायावती टीका

मायावती ने आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के लिए निशुल्क टीकाकरण की अपील दोहराई

लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गरीबों, मेहनतकश लोगों और मध्यमवर्गीय परिवारों को कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके निशुल्क में लगवाए जाने की अपील दोहराई है ।

दि10 वायरस उपचाराधीन मामले

देश में कोविड-19 के एक दिन में सामने आए नए मामलों में से 71.10 प्रतिशत पांच राज्य से

नयी दिल्ली, देश में एक दिन में सामने आए कोविड-19 के 28,903 नए मामलों में 71.10 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु से हैं।

प्रादे8 महाराष्ट्र वायरस ठाणे

ठाणे में कोविड-19 के 1,359 नए मामले, छह और लोगों ने जान गंवाई

ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,359 नए मामले सामने आए जिसके बाद इस जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,78,928 पर पहुंच गई है।

प्रादे19 अंडमान वायरस मामले

अंडमान में कोविड-19 का एक नया मामला आया

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान-निकोबार में पिछले 24 घंटे में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 5,032 हो गई है।

प्रादे12 नोएडा वायरस मामले

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले

नोएडा (उप्र), गौतमबुद्ध नगर जिले में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 25,693 हो गए हैं।

प्रादे5 अरुणाचल वायरस मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 को एक नया मामला

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,841 हो गई।

प्रादे1 मिजोरम वायरस मामले

मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले

आइजोल, मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,442 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे