राजस्थान में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीज एक लाख के पार
By भाषा | Updated: April 22, 2021 19:33 IST2021-04-22T19:33:03+5:302021-04-22T19:33:03+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीज एक लाख के पार
जयपुर, 22 अप्रैल राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,468 नये मामले सामने आये और संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 4,67,875 हो गई है। वहीं 59 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में इस महामारी से अब तक कुल 3,389 लोगों की जान जा चुकी है। इसके साथ ही राज्य में उपचाराधीन मरीज बढ़कर एक लाख से अधिक (1,07,157) हो गये हैं।
चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बृहस्पतिवार को 14,468 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,67,875 हो गई है जिनमें 1,07,157 रोगी उपचाराधीन हैं।
विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जयपुर में 2317, जोधपुर में 1921, कोटा में 1126, उदयपुर में 1215, अलवर में 756, अजमेर में 623, भीलवाड़ा में 602 व बीकानेर में 634 में नये मरीज सामने आये।
इसके अनुसार राज्य में 3618 और मरीज ठीक हुए हैं। इससे राज्य में अब तक कुल 3,57,329 मरीज ठीक हो चुके हैं।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते चौबीस घंटे में जयपुर में 11, जोधपुर में 10, कोटा में छह, उदयपुर में पांच, बीकानेर व चित्तौड़गढ में तीन-तीन, नागौर, भरतपुर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, झुंझुनू, झालावाड़ व सीकर में दो-दो, सिरोही, अजमेर, अलवर, बारां, बाड़मेर, डूंगरपुर व जालोर में एक एक और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।