कोरोना वायरस : पंजाब में वायरस से गहराया संकट, तीन नए मामले आए सामने

By भाषा | Published: March 21, 2020 10:55 AM2020-03-21T10:55:23+5:302020-03-21T10:55:23+5:30

पंजाब में कोरोना वायरस के पहले मरीज ने इटली की यात्रा की थी और दूसरा मरीज इटली से होते हुए जर्मनी से लौटा था जिसकी नवांशहर में बुधवार को मौत हो गई। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए वित्त पैकेज देने के लिए कहा था।

corona virus three new case detected in punjab | कोरोना वायरस : पंजाब में वायरस से गहराया संकट, तीन नए मामले आए सामने

पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के तीन नए मामले आए सामने, संख्या बढ़कर 6 हुई

Highlightsपंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के तीन नए मामले आए सामने, संख्या बढ़कर 6 हुईमुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री से वित्त पैकेज देने के लिए कहा

चंडीगढ़ःपंजाब में तीन और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिससे राज्य में इस संक्रामक रोग की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या छह हो गई है। उपायुक्त गिरीश दायलान ने कहा, ‘‘मोहाली में तीन और लोग संक्रमित पाए गए हैं।’’ उन्होंने बताया कि नए मामलों में मोहाली की 69 वर्षीय महिला की बहन भी है जो शुक्रवार को संक्रमित पाई गई।

दायलान ने बताया कि संक्रमित अन्य व्यक्ति चंडीगढ़ के 23 वर्षीय मरीज के संपर्क में आया था। अधिकारी ने बताया कि तीसरा व्यक्ति 42 वर्षीय निवासी है जो हाल ही में ब्रिटेन से लौटा था और उसे चंडीगढ़ में सेक्टर 16 के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पंजाब में कोरोना वायरस के पहले मरीज ने इटली की यात्रा की थी और दूसरा मरीज इटली से होते हुए जर्मनी से लौटा था जिसकी नवांशहर में बुधवार को मौत हो गई।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए वित्त पैकेज देने के लिए कहा था और राज्य में निजी अस्पतालों तथा प्रयोगशालाओं में जांच कराने की अनुमति मांगी थी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा स्थिति की समीक्षा करने के लिए सभी मुख्यमंत्रियों की बुलाई वीडियो कांफ्रेंस में कोविड-19 के बढ़ते खतरे को लेकर चिंता जताई थी। सिंह ने उपायुक्तों और जिला पुलिस प्रमुखों से बीमारी पर रोक लगाने के लिए व्यापक रणनीति बनाने के लिए कहा है।

Web Title: corona virus three new case detected in punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे