कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, देश में Covid-19 के मामलों में आई 40 फीसदी गिरावट

By स्वाति सिंह | Published: April 18, 2020 09:42 AM2020-04-18T09:42:34+5:302020-04-18T09:45:02+5:30

देश में 14,378 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मृतकों की संख्या 480 तक पहुंच गई है। इसी बीच खबर है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है।

Corona Virus taja Updates: Rate of growth in Covid-19 cases down 40% since April 1 | कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, देश में Covid-19 के मामलों में आई 40 फीसदी गिरावट

बीते महीने के आखिरी दो हफ्ते की तुलना में 1 अप्रैल से अब तक कोरोना वायरस के मामलों में करीब 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

Highlightsकोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। देश में अब तक करीब 14 हजार तक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।

नई दिल्ली: भारत समेत पूरे विश्व में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। देश में अब तक करीब 14 हजार तक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। जबकि लगभग 500 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच खबर है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि बीते महीने के आखिरी दो हफ्ते की तुलना में 1 अप्रैल से अब तक करीब 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को देशभर से कोरोना के 905 मामले सामने आए हैं। जो पिछले 5 दिनों का न्यूनतम स्तर है। हालांकि, मौतों का आंकड़ा कम नहीं हुआ है और 38 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों के केवल 61 नए मामले सामने आए. वहीं इससे पहले प्रदेश में एक दिन में सबसे अधिक 361 मामले दर्ज हैं। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी गई। यहां शुक्रवार को 118 मामले सामने आए, जबकि गुरुवार को 286 मामले सामने आए थे। बता दें कि देश में सबसे अधिक कोरोना मरीज महाराष्ट्र में ही हैं। 

दिल्ली में कोरोना वायरस से बुरा हाल 

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 67 नये मामले सामने आने के साथ शुक्रवार को कुल मामले बढ़ कर 1707 पहुंच गये। वहीं, चार और लोगों की मौत होने के साथ मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 42 हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि मालवीय नगर और जहांगीरपुरी सहित विभिन्न इलाकों को निषिद्ध क्षेत्र में शामिल किये जाने के साथ इन इलाकों की संख्या बढ़ कर 68 हो गई। दक्षिण दिल्ली के जिलाधिकारी बी एम मिश्रा ने बताया कि संगम विहार में एक स्थान को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है। 

भारत में कोरोना वायरस से 480 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 14,378  व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मृतकों की संख्या 480 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय कोरोना वायरस के मामले देश में 11906 हैं और 1991 व्यक्ति इससे स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। कुल संक्रमित लोगों में से 76 विदेशी नागरिक हैं। बीते 24 घंटे में 43 मौतें हुई हैं जबकि 991 नए केस मिले हैं।
 

Web Title: Corona Virus taja Updates: Rate of growth in Covid-19 cases down 40% since April 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे