कोरोना वायरस: गौतम बुद्ध नगर में समारोहों में 100 से अधिक लोगों के शामिल होने पर मनाही
By भाषा | Updated: November 21, 2020 22:08 IST2020-11-21T22:08:33+5:302020-11-21T22:08:33+5:30

कोरोना वायरस: गौतम बुद्ध नगर में समारोहों में 100 से अधिक लोगों के शामिल होने पर मनाही
नोएडा (उप्र) 21 नवंबर कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गौतम बुद्ध नगर जिले में शादी या अन्य समारोहों में शामिल हो सकने वाले लोगों की अधिकतम संख्या 200 से कम करके 100 कर दी गई है।
जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार अब गौतम बुद्ध नगर जिले में किसी भी समारोह में 100 से ज्यादा व्यक्ति भाग नहीं ले सकेंगे।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ये निर्देश दिए हैं और इसका उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।