कोरोना वायरस प्रभाव, 7 मार्च से जनता के लिए मुगल गार्डन बंदः राष्ट्रपति भवन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 5, 2020 08:19 PM2020-03-05T20:19:23+5:302020-03-05T20:19:23+5:30

राष्ट्रपति भवन ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘ कोविड-19 कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्रपति भवन में उठाए जा रहे ऐहतियाती कदम के तहत बड़ी संख्या में लोगों के जमावड़े से बचने के लिए मुगल गार्डन सात मार्च से यानी शनिवार से आम लोगों के लिए बंद रहेगा ताकि यहां ज्यादा संख्या में लोग जमा न हो पाए।’’

Corona virus Mughal Gardens will be closed for public from March 7 | कोरोना वायरस प्रभाव, 7 मार्च से जनता के लिए मुगल गार्डन बंदः राष्ट्रपति भवन

मुगल गार्डन सात मार्च से यानी शनिवार से आम लोगों के लिए बंद रहेगा ताकि यहां ज्यादा संख्या में लोग जमा न हो पाए।

Highlightsकोरोना वायरस के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन का मशहूर मुगल गार्डन शनिवार से आम लोगों के लिए बंद रहेगा।कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या तक 30 पहुंच गई है।

नई दिल्लीः राष्ट्रपति भवन में एहतियात के तौर पर 7 मार्च से जनता के लिए मुगल गार्डन को बंद कर दिया जाएगा। बड़ी संख्या में लोगों के जमावड़े से बचने के लिए ऐसा किया गया है।

दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन का मशहूर मुगल गार्डन शनिवार से आम लोगों के लिए बंद रहेगा। राष्ट्रपति भवन ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘ कोविड-19 कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्रपति भवन में उठाए जा रहे ऐहतियाती कदम के तहत बड़ी संख्या में लोगों के जमावड़े से बचने के लिए मुगल गार्डन सात मार्च से यानी शनिवार से आम लोगों के लिए बंद रहेगा ताकि यहां ज्यादा संख्या में लोग जमा न हो पाए।’’

हाल में ईरान की यात्रा करके लौटे गाजियाबाद के एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या तक 30 पहुंच गई है। सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्यों से जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर त्वरित प्रतिक्रिया टीम गठित करने का निर्देश दिया है। 

Web Title: Corona virus Mughal Gardens will be closed for public from March 7

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे