लद्दाख में बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज, एक दिन में 20 नए केस, जम्मू-कश्मीर में 53 लोगों की मौत

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 12, 2020 06:32 PM2020-06-12T18:32:43+5:302020-06-12T18:32:43+5:30

शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के कारण 53वीं मौत दर्ज की गई है। जम्मू के राजकीय मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती कोरोना संक्रमित 65 वर्षीय व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह जिला राजौरी का रहने वाला था।

Corona virus lockdown Jammu and Kashmir Corona patients increasing Ladakh 20 new cases day 53 people died | लद्दाख में बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज, एक दिन में 20 नए केस, जम्मू-कश्मीर में 53 लोगों की मौत

प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 53 पहुंच गई है। इनमें छह मामले जम्मू संभाग से जबकि 47 मामले कश्मीर संभाग से हैं। (file photo)

Highlightsपॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। आज सुबह मरीज ने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. दारा सिंह ने इस मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि 65 वर्षीय इस मरीज का इलाज यहां बेहतर ढंग से चल रहा था।शव को शवगृह में रख दिया गया है और अब कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार ही शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।

जम्मूः जम्मू कश्मीर में कोरोना के कारण होने वाली मौतें अब और बढ़ती जा रही हैं। लद्दाख में भी कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। पहले लद्दाख को को कोरोना मुक्त करार दे दिया गया था।

शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के कारण 53वीं मौत दर्ज की गई है। जम्मू के राजकीय मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती कोरोना संक्रमित 65 वर्षीय व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह जिला राजौरी का रहने वाला था।

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार जिला राजौरी की तहसील कालाकोट के सैलसुई गांव का रहने वाला यह व्यक्ति कुछ दिन पहले गंभीर चोटें आने के बाद राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल में भेजा गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी कोरोना जांच की गई। पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। आज सुबह मरीज ने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।

जीएमसी जम्मू के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. दारा सिंह ने इस मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि 65 वर्षीय इस मरीज का इलाज यहां बेहतर ढंग से चल रहा था। आज सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को शवगृह में रख दिया गया है और अब कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार ही शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। आज हुई इस मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 53 पहुंच गई है। इनमें छह मामले जम्मू संभाग से जबकि 47 मामले कश्मीर संभाग से हैं।

इस बीच लद्दाख में कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले आने से उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 80 तक पहुंच गई है। पहली बार लद्दाख में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले आए हैं। सभी मामले लेह से हैं। इससे पहले तीन मई को एक साथ संक्रमण के 18 मामले सामने आए थे। लद्दाख में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सात मार्च को सामने आया था। अब तक लद्दाख में कोरोना संक्रमण के 135 मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 54 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से जा चुके हैं। वहीं एक कोरोना संक्रमित मरीज की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी।

Web Title: Corona virus lockdown Jammu and Kashmir Corona patients increasing Ladakh 20 new cases day 53 people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे