देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1.50 लाख के पार, 24 घंटे में 839 लोगों की मौत

By भाषा | Published: April 11, 2021 10:46 AM2021-04-11T10:46:53+5:302021-04-11T10:54:30+5:30

कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों के सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,33,58,805 हुई।

Corona virus infection cases cross 1.50 lakh for the first time in the country, 839 people died in 24 hours | देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1.50 लाख के पार, 24 घंटे में 839 लोगों की मौत

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlights839 और लोगों की मौत हो जाने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 1,69,275 हो गई।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में वर्तमान में 11,08,087 संक्रमित लोग उपचाराधीन हैं।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण काफी तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है। एक तरफ देश के कई राज्यों में चुनाव की बड़ी-बड़ी रैलियां हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ देश के दर्जनों राज्यों में कोरोना संक्रमण की वजह से खतरनाक स्थिति बनी हुई है।

ताजा जानकारी ये है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,52,879 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों के सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,33,58,805 हुई, जिनमें से 839 और लोगों की मौत हो जाने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 1,69,275 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में वर्तमान में 11,08,087 संक्रमित लोग उपचाराधीन हैं, जबकि 1,20,81,443 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।  

महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,754  नए मामले-

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,754 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,73,364 हो गए हैं। इस संबंध में एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले शनिवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि संक्रमण से 24 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 6,688 हो गई है। जिले में संक्रमण से मृत्यु दर 1.79 प्रतिशत है और 3,13,113 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 58 और लोगों की मौत-

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 58 और लोगों की मौत होने से शनिवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 7,448 पर पहुंच गई जबकि इस महामारी के 3,294 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 2,69,733 हो गई। एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। इसके अनुसार शनिवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28,015 थी। होशियारपुर में 10, गुरदासपुर में सात और लुधियाना तथा जालंधर में छह-छह लोगों की मौत हुई। बुलेटिन के अनुसार 2,385 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,34,270 पर पहुंच गई।

Web Title: Corona virus infection cases cross 1.50 lakh for the first time in the country, 839 people died in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे