Corona virus: इंदौर में हड़कंप, एक ही परिवार के पति, पत्नी और 12-7 साल की दो बेटियां कोरोना वायरस से संक्रमित, जानें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 31, 2022 18:56 IST2022-12-31T18:21:53+5:302022-12-31T18:56:56+5:30
Corona virus: जिला निगरानी अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि अग्रवाल नगर कॉलोनी में रहने वाले 45 वर्षीय एक व्यक्ति, उसकी पत्नी (42) और उनकी 12 और सात साल की दो बेटियां कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

Corona virus: इंदौर में हड़कंप, एक ही परिवार के पति, पत्नी और 12-7 साल की दो बेटियां कोरोना वायरस से संक्रमित, जानें
इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार को एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं और उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं। इसी के साथ प्रदेश में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। पांचवां मरीज जबलपुर में है।
जिला निगरानी अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि अग्रवाल नगर कॉलोनी में रहने वाले 45 वर्षीय एक व्यक्ति, उसकी पत्नी (42) और उनकी 12 और सात साल की दो बेटियां कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि खांसी और सर्दी की शिकायत के बाद उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें वे चारों संक्रमित पाए गए। उनकी जांच के परिणाम शनिवार को प्राप्त हुए। इन चारों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं। मालाकार ने बताया कि हमारी टीम उनके संपर्क में आये लोगों का पता लगा रही है।