लाइव न्यूज़ :

Lockdown: ‘घर चला जा नहीं तो गब्बर आ जाएगा’, सावधान रहें नहीं तो मैं आकर तुम्हें ले जाऊंगा, कोलकाता में लोगों ने अनोखा तरीका निकाला

By भाषा | Updated: April 30, 2020 14:44 IST

कोलकाता में लोग कई रूप धर कर लोगों से लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं। कोई यमराज तो कोई गब्बर सिंह बन रहा है। लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि आप सभी घर में रहे और सुरक्षित रहें। 

Open in App
ठळक मुद्देगब्बर का, इस अनोखी पहल में ‘यमराज’ भी साथ दे रहे हैं, जिनका कहना है, ‘सावधान रहें नहीं तो मैं आकर तुम्हें ले जाऊंगा।’ ये किरदार लोगों को घर के अंदर रहने की आवश्यकता को लेकर जागरूक करने के साथ-साथ लॉकडाउन के दौरान उनका मनोबल भी बढ़ा रहे हैं।

कोलकाताःकोरोना वायरस महामारी के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन का पालन कराने का कोलकाता के लोगों ने अपना ही अनोखा तरीका निकाल लिया है.... यहां गब्बर सिंह की वेशभूशा में एक शख्स ‘घर चला जा नहीं तो गब्बर आ जाएगा’ चिल्लाता हुआ लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने को लेकर आगाह करता नजर आ रहा है।

गब्बर सिंह बॉलीवुड फिल्म ‘शोले’ का एक मशहूर किरदार है। गब्बर का, इस अनोखी पहल में ‘यमराज’ भी साथ दे रहे हैं, जिनका कहना है, ‘‘ सावधान रहें नहीं तो मैं आकर तुम्हें ले जाऊंगा। ’’ इस पहल की शुरुआत कोलकाता और उत्तर 24 परगना जिले के कई सामुदायिक क्लबों ने की है, जो इन पौराणिक और काल्पनिक किरदार निभाने के लिए लोगों की भर्ती कर रहे हैं। ये किरदार लोगों को घर के अंदर रहने की आवश्यकता को लेकर जागरूक करने के साथ-साथ लॉकडाउन के दौरान उनका मनोबल भी बढ़ा रहे हैं।

गब्बर बनकर लोगों को जागरूक करने वाले अशोक डे (38) पार्ट टाइम कलाकार हैं और स्थानीय नाटकों में अभिनय भी करते हैं। उनके लिए यह मौका कुछ नया करने के साथ-साथ मुश्किल समय में पैसे कमाने का एक जरिया बनकर आया। उन्होंने कहा, ‘‘ जब से लॉकडाउन लागू हुआ है, मैं पैसे कमाने के लिए कोई अलग तरीका ढूंढ रहा था क्योंकि नाटक तो पूरी तरह बंद हो गए थे। एक स्थानीय क्लब ने मुझसे सम्पर्क किया और लोगों को जागरूक करने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए भगवान हनुमान और गब्बर सिंह का किरदार निभाने और उनके मशहूर संवाद बोलने को कहा। ’’

उन्होंने बताया कि गब्बर सिंह का किरदार और उसके संवाद (डायलॉग) तुरंत ही हिट हो गए। डे ने कहा, ‘‘ मुझे सुबह एक चक्कर के 500 रुपये मिलते हैं। मुझे सप्ताह में एक या दो बार इस काम के लिए बुलाया जाता है।’’ डे ने बताया कि आम तौर पर सुबह 10 बजे जब मोहल्ले की दुकानें खुल जाती हैं तब वह गाड़ी के ऊपर खड़े होकर ‘गब्बर सिंह’ के अंदाज में लोगों को लॉकडाउन और उसके नियमों के बारे में जागरूक करते हैं। वह फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में अमरीश पुरी द्वारा निभाया गया ‘मोगैम्बो’ का किरदार भी अदा करते हैं।

वहीं यमराज की भूमिका निभाने वाले 23 वर्षीय अभिजीत साधूखान रोज सुबह बोनहुगली इलाके के बाजारों में जाते हैं। वह लोगों को कोरोना वायरस के खतरों के बारे में बताने के साथ-साथ, जिन लोगों ने मास्क नहीं पहने होते, उन्हें मास्क भी बांटते हैं। साधूखान वैसे एक बार में बाउंसर का काम करते हैं। इस काम के लिए उन्हें दो घंटे के 600 रुपये मिलते हैं। उनके परिवार में छह लोग हैं।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ लॉकडाउन के कारण बार बंद होने के बाद मेरे पास कोई काम नहीं था। मैं दूसरी नौकरी ढूंढ रहा था तभी एक स्थानीय व्यक्ति ने मुझे इस यमराज की भूमिका निभाने का प्रस्ताव दिया।’’ उत्तर 24 परगना जिले में खारदाह के निवासी साधूखान ने कहा, ‘‘ मैं तुरंत यह काम करने के लिए मान गया क्योंकि पैसे कमाने के साथ-साथ यह एक तरह से समाज सेवा करने का भी मौका है।’’ 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनपश्चिम बंगालकोलकाताकोरोना वायरस इंडियाममता बनर्जी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट