लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस पर अपने-अपने अनुभव साझा किए, कई देशों के विदेश मंत्रियों से बात की एस जयशंकर, सभी ने कहा-कोविड-19 को हराना है...

By भाषा | Updated: April 24, 2020 15:20 IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कई देश के विदेश मंत्रियों से बात की। सभी देशों ने कोरोना वायरस को लेकर अपने-अपने अनुभव साझा किए। सभी ने एक सुर में इसे खत्म करने का आह्वान किया।

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और ब्राजील के अपने समकक्ष अर्नेस्टो अरौजो से टेलीफोन पर बात की।जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों ने इस बात पर सहमति व्यक्त की है कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग को लेकर बहुमूल्य सीख मिल रही हैं। जयशंकर ने ओमान के विदेश मंत्री यूसुफ अलावी और सऊदी अरब के विदेश मंत्री शहजादा सऊद अल-फैजल से भी फोन पर बातचीत की।

नई दिल्लीः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को चेक गणराज्य के विदेश मंत्री थामस पेट्रिसेक के साथ बातचीत की और दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस से निपटने को लेकर अपने-अपने अनुभव साझा किये।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और ब्राजील के अपने समकक्ष अर्नेस्टो अरौजो से टेलीफोन पर बात की और कोरोना वायरस महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने के तरीकों पर चर्चा की।

जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों ने इस बात पर सहमति व्यक्त की है कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग को लेकर बहुमूल्य सीख मिल रही हैं। विदेश मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ विदेश मंत्री टी पेट्रिसेक के साथ चर्चा करके खुश हूं । हमने कोरोना वायरस को लेकर अपने-अपने अनुभव साझा किये । इस बात पर सहमति व्यक्त की कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग को लेकर महत्वपूर्ण सीख मिलीं हैं । आगे भी सम्पर्क में रहने को आशान्वित हूं । ’’

जयशंकर ने ओमान के विदेश मंत्री यूसुफ अलावी और सऊदी अरब के विदेश मंत्री शहजादा सऊद अल-फैजल से भी फोन पर बातचीत की और उनके देशों में रहने वाले भारतीय समुदाय का खयाल रखने के लिए दोनों का शुक्रिया अदा किया। पोम्पियो के साथ बातचीत के बारे में बताते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस के संकट पर चर्चा करने के साथ ही अफगानिस्तान के हालात पर बात की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका के विदेश मंत्री पोम्पियो से बातचीत करना सुखद रहा।

कोरोना वायरस से निपटने के हमारे तरीकों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के महत्व पर चर्चा की। अफगानिस्तान के हालात पर भी चर्चा की।’’ यह पता नहीं चला है कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका में आव्रजन पर अस्थायी रूप से 60 दिन के लिए रोक लगाने के शासकीय आदेश पर भी दोनों की बातचीत हुई या नहीं। लावरोव से वार्ता के बारे में जयशंकर ने कहा कि दोनों पक्षों ने ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों के आगामी शिखर सम्मेलन के बारे में तथा अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से अच्छी बातचीत हुई। आगामी ब्रिक्स विदेश मंत्री सम्मेलन पर चर्चा की। अफगानिस्तान के संबंध में हालिया घटनाक्रम का भी जायजा लिया।

कोरोना वायरस पर हमारा सहयोग हमारी विशेष दोस्ती को झलकाता है।’’ एक अन्य ट्वीट में जयशंकर ने ब्राजील के विदेश मंत्री के साथ अपनी बातचीत को कारगर बताया। उन्होंने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो की इस साल की शुरुआत में हुई भारत यात्रा में लिये गये फैसलों के कार्यान्वयन की समीक्षा की। शहजादा फैजल से बातचीत के बारे में विदेश मंत्री ने कहा कि आत्मीय बातचीत हुई और भारत इस खाड़ी देश का विश्वसनीय साझेदार रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘सऊदी अरब के विदेश मंत्री शहजादा फैजल से बहुत आत्मीय बातचीत हुई। वहां भारतीय समुदाय की देखभाल करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में हमारे साझा हितों पर बात हुई। भारत भरोसेमंद सहयोगी रहेगा।’’ एक अन्य ट्वीट में विदेश मंत्री ने कहा कि ओमान के विदेश मंत्री अलावी से बात करके उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हुई। उन्होंने कहा, ‘‘विदेश मंत्री यूसुफ अलावी से बात करके अत्यंत प्रसन्नता हुई। वहां भारतीय समुदाय की देखभाल करने के लिए ओमान की सराहना की। विश्वस्त साझेदारों के तौर पर कोरोना वायरस के खिलाफ सामूहिक लड़ाई में उन्हें भारत के सहयोग का भरोसा दिलाया।’’ 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियानरेंद्र मोदीजयशंकरअमेरिकाईरानसऊदी अरबरूसऑस्ट्रेलिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि