कोरोना वायरसः गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में कोविड विस्फोट, 6 दिन में 64 छात्र पॉजिटिव, 700 विद्यार्थियों और कर्मचारियों की जांच

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 12, 2022 18:55 IST2022-04-12T18:54:18+5:302022-04-12T18:55:39+5:30

भारत में कोविड-19 के 796 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,36,928 हो गई, जबकि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 10,889 रह गई।

Corona virus Gujarat National Law University 64 students covid positive in 6 days 700 students and staff investigated | कोरोना वायरसः गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में कोविड विस्फोट, 6 दिन में 64 छात्र पॉजिटिव, 700 विद्यार्थियों और कर्मचारियों की जांच

राज्य में सोमवार को कोविड के 35 मामले मिले थे जिनमें से 19 गांधीनगर के थे।

Highlightsविश्वविद्यालय के करीब 700 विद्यार्थियों और कर्मचारियों की जांच की गई है।ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने के बाद विद्यार्थी अपने-अपने गृह राज्यों से आए हैं और शायद उनसे ही संक्रमण एक-दूसरे को लगा।कोरोना वायरस के स्वरूप का पता लगाया जा सके।

अहमदाबादः गांधीनगर स्थित गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के नौ और विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद पिछले छह दिन में विश्वविद्यालय में संक्रामक रोग से पीड़ित विद्यार्थियों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है। अब तक विश्वविद्यालय के करीब 700 विद्यार्थियों और कर्मचारियों की जांच की गई है।

गांधीनगर नगर निगम के चिकित्सा अधिकारी डॉ कल्पेश गोस्वामी ने कहा कि संक्रमित हुए सभी लोग विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हैं और चार अप्रैल को ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने के बाद पहली बार मिले थे। उन्होंने कहा कि किसी भी संक्रमित को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है और सभी को संस्थान के छात्रावास में पृथक रखा गया है और तीन टीमें उनके स्वास्थ्य की 24 घंटे निगरानी कर रही हैं।

अधिकारी ने बताया, “ अब तक विश्वविद्यालय के करीब 700 विद्यार्थियों और कर्मचारियों की जांच की गई है जिनमें से 64 विद्यार्थी संक्रमित पाए गए हैं। ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने के बाद विद्यार्थी अपने-अपने गृह राज्यों से आए हैं और शायद उनसे ही संक्रमण एक-दूसरे को लगा।”

गोस्वामी ने कहा कि कुछ नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं ताकि कोरोना वायरस के स्वरूप का पता लगाया जा सके। राज्य में सोमवार को कोविड के 35 मामले मिले थे जिनमें से 19 गांधीनगर के थे। भारत में कोविड-19 के 796 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,36,928 हो गई, जबकि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 10,889 रह गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। मंत्रालय के सुबह आठ बजे के आंकड़ों के अनुसार, 19 और लोगों की संक्रमण से मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,21,710 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 10,889 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है।

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 169 की कमी दर्ज की गई। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे। 

Web Title: Corona virus Gujarat National Law University 64 students covid positive in 6 days 700 students and staff investigated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे